विज्ञापन

साढ़े 12 हजार साल बाद इस तरह ज़िंदा हो उठे 'डायर वुल्फ', साइंस की मदद से वापस लौटे गेम ऑफ थ्रोन्स वाले भेड़िए

Game of Thrones से मशहूर हुए 'डायर वुल्फ' को टेक्सस की कंपनी ने क्लोनिंग और जेनेटिक इंजीनियरिंग से फिर जीवित किया. एलन मस्क ने भी दी प्रतिक्रिया.

साढ़े 12 हजार साल बाद इस तरह ज़िंदा हो उठे 'डायर वुल्फ', साइंस की मदद से वापस लौटे गेम ऑफ थ्रोन्स वाले भेड़िए
12,500 साल बाद वैज्ञानिकों ने क्लोनिंग से फिर ज़िंदा किए 'डायर वुल्फ', एलन मस्क ने कही ये बात

Dire Wolves Howl Again After 12,000 Years: 12,500 साल पहले विलुप्त हो चुके 'डायर वुल्फ' को अमेरिका की टेक्सस स्थित बायोटेक्नोलॉजी कंपनी Colossal Biosciences ने फिर से जीवित कर दिया है. इस ऐतिहासिक वैज्ञानिक सफलता की दुनिया भर में चर्चा हो रही है. खास बात यह रही कि टेस्ला और एक्स (पूर्व ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने भी इस खबर पर प्रतिक्रिया दी है. वैज्ञानिकों ने जेनेटिक इंजीनियरिंग के माध्यम से लगभग 12,500 साल पहले विलुप्त हो चुकी प्रजाति डायर वुल्फ को पुनर्जीवित किया है. वैज्ञानिक जगत में तहलका मचाने वाले दो pups का नाम रोमुलस (Romulus) और रेमस (Remus) है. वे सिर्फ़ छह महीने के हैं, लेकिन वे पहले से ही लगभग चार फीट लंबे हैं और उनका वजन 36 किलोग्राम से ज़्यादा है. 

CNN की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके पुनरुत्थान के पीछे की कंपनी, टेक्सास स्थित कोलोसल बायोसाइंसेस ने कहा कि, उन्होंने प्राचीन डीएनए, क्लोनिंग और जीन एडिटिंग का उपयोग करके डायर वुल्फ pups को बनाया है. डायर वुल्फ को HBO सीरीज़ 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स' द्वारा लोकप्रिय बनाया गया था. डायर वुल्फ, ग्रे वुल्फ का विलुप्त पूर्वज है जो आकार में बड़ा और ताकतवर होता था. वैज्ञानिकों ने ग्रे वुल्फ के DNA के साथ प्राचीन डायर वुल्फ के दांत और खोपड़ी से मिले 13,000 और 72,000 साल पुराने DNA को मिलाकर क्लोन तैयार किया था.

Colossal के को-फाउंडर और हार्वर्ड व MIT के प्रोफेसर जॉर्ज चर्च ने कहा, हमारे लिए यह गेम-चेंजर है. हमने ब्लड से सेल निकाले, उन्हें कल्चर किया और सफलतापूर्वक क्लोनिंग की. Game of Thrones सीरीज में इसके कारण इसे लोकप्रियता मिली थी. पप्पियों का व्यवहार आज के वुल्फ की तुलना में अलग है. टाइम मैगज़ीन के अनुसार, ये इंसानों के प्रति उत्साह नहीं दिखाते, बल्कि दूर रहते हैं. यहां तक कि जो हैंडलर उन्हें जन्म से पाल रहा है, वो भी ज़्यादा करीब नहीं जा सकता. ये डायर वुल्फ पपीज़ फिलहाल एक गुप्त लोकेशन पर 2,000 एकड़ क्षेत्र में रखे गए हैं, जहां 10 फीट ऊंची फेंसिंग, सुरक्षा गार्ड, ड्रोन और लाइव कैमरों से निगरानी की जा रही है. Colossal Biosciences ने बताया कि, डायर वुल्फ के बाद अब वे वूली मैमथ, डोडो और तस्मानियन टाइगर जैसे विलुप्त प्रजातियों को भी वापस लाने की कोशिशों में लगे हैं.

ये भी पढ़ें:-बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: