सोशल मीडिया (Social Media) पर कई अनोखी और दिलचस्प वीडियो सामने आती रहती है, जो किसी का भी दिन बना सकती है. इस नई वीडियो में एक हाथी के बच्चा का अनोखा अंदाज़ देखने को मिल रहा है. वीडियो (Viral Video) में हाथी बोतलों से दूध पीता हुआ नजर आ रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पेड़ के नीचे दूध की कई साऱी खाली बोतलें रखी हुई हैं. हाथी को भूख लगती है तो वह बोतलों को एक-एक करके अपनी सूंड से उठाकर उनमें से बचा हुआ दूध पीने लगता है.
इस वीडियो को Sheldrick Wildlife नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "Enkikwe बचे हुए दूध की तलाश में है, दूध पीने के लिए खाली दूध की बोतलें तलाश कर रहा है."
यहां देखें VIDEO
Enkikwe is on the hunt for leftover milk, stealing empty milk bottles to find the dregs! #MilkMonday pic.twitter.com/fZuYutLZ17
— Sheldrick Wildlife (@SheldrickTrust) June 28, 2021
इस वीडियो को 28 जून को शेयर किया गया था. वीडियो पर अब तक 9 हजार से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. लोगों को हाथी का शरारती बर्ताव बेहद पसंद आ रहा है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यहां देखें लोगों का क्या कहना है..
This is hilarious ????….you were all just sitting there watching, weren't you!? I would have. Bet Enkikwe got really frustrated trying to get those tiny drops of milk. ????????????
— HonorOurHeroes???????? (@i4dzn) June 28, 2021
She was making sure there was no milk that could spoil in the heat!
— Pink Flowers (@2sillime) June 28, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं