इंटरनेट पर जानवरों के मजेदार और हैरतअंगेज़ वीडियो देखना हर किसी को पसंद होता है. हमारे पास भी एक ऐसा ही वीडियो है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल जरूर आ जाएगी. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक हाथी महिला का टोपी उस वक्त चुपके से गायब करके खा जाता है, जब वो हाथी के साथ फोटो खिंचवा रही थी, लेकिन उसके बाद जो हुआ वो देखकर आप सभी इस हाथी के फैन हो जाएंगे और उसकी तारीफ भी करेंगे.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला हाथी के सामने फोटो खिंचवा रही थी. हाथी उसके पीछे से आया और अपनी सूंड से महिला की टोपी खाने का नाटक किया. महिला को आश्चर्य हुआ और उसने बताया कि टोपी उसकी बहन ने उसे गिफ्ट में दी थी. उसने हाथी से पूछा कि क्या वह उसे वापस मिल सकती है. हैरानी की बात यह है कि हाथी ने अपने मुंह से टोपी निकालकर तुरंत ही महिला को वापस दे दी.
देखें Video:
This elephant pretends to eat a woman's hat… but then gives it back 😭😂
— Funny Supply (@FunnySupply) December 13, 2021
pic.twitter.com/OV0ZN8wC0F
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "यह हाथी एक महिला की टोपी खाने का नाटक करता है लेकिन फिर उसे वापस दे देता है." पोस्ट किए जाने के बाद इस वीडियो को अबतक 16 लाख बार देखा जा चुका है. लोग हाथी के मनमोहक हावभाव को खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'जानवरों में भी गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं