Elephant Mother Emotional Video: सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों के बहुत से ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर हम भावुक हो जाते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे भी होते हैं, जो हमें झकझोर कर रख देते हैं. ऐसी ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे देख आपकी आंख में आंसू आ जाएंगे. एक हथिनी मां द्वारा अपने मृत बछड़े के शरीर को घसीटते हुए एक दिल दहला देने वाले वीडियो ने इंटरनेट को भावुक कर दिया है.
एडीएफओ श्री जयंत मंडल द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो, भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कासवान द्वारा एक्स पर पोस्ट किया गया था. इस मार्मिक दृश्य ने इन दिग्गजों की गहन भावनात्मक गहराई को उजागर किया.
वीडियो में अपने बछड़े की मृत्यु को समझने में असमर्थ, दुःखी हथिनी मां निर्जीव शरीर को घसीटती हुई दिखाई दे रही है - उसकी हर हरकत उसके नुकसान के दर्द का प्रमाण है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वह कई दिनों तक बछड़े के साथ रही, शव को छोड़ ही नहीं रही थी.
देखें Video:
#Elephant Mother not able to comprehend death of her calf. She keeps dragging body for some time - at times for days. They are so like us - they are so humane. pic.twitter.com/qmWBjLZud8
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) November 21, 2024
कासवान ने अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा, “#Elephant मां अपने बछड़े की मौत को समझ नहीं पा रही है. वह शरीर को कुछ समय तक - कभी-कभी कई दिनों तक घसीटती रहती है. वे हमारे जैसे ही हैं - वे बहुत मानवीय हैं, यह हमारा पहला ऐसा मामला नहीं है, इसे एडीएफओ श्री जयंत मंडल द्वारा फिल्माया गया है. पिछले कई वर्षों की क्षेत्र सेवा में मैंने व्यक्तिगत रूप से ऐसे कुछ उदाहरण देखे हैं. कभी-कभी पूरा झुंड यह अनुष्ठान करता है - यह अंतिम संस्कार जुलूस जैसा दिखता है.''
वीडियो ने दुनिया भर के दर्शकों को प्रभावित किया, एक लाख से अधिक बार देखा गया, सोशल मीडिया यूजर्स ने दुख ज़ाहिर करते हुए कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, "एक मां का अपने बच्चे के लिए जो प्यार होता है, उससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता." दूसरे यूजर ने लिखा, "एक हथिनी मां का अपने बछड़े को दुःखी करना उनकी भावनात्मक गहराई और मजबूत बंधन को दर्शाता है. यह सहानुभूति को प्रेरित करता है लेकिन हमें वन्यजीवों और उनके प्राकृतिक व्यवहारों का अत्यधिक मानवीयकरण किए बिना उनका सम्मान करने की भी याद दिलाता है." इस घटना से यह साफ ज़ाहिर होता है कि जानवर भी गहरे शोक और दुख से गुजरते हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं