विज्ञापन

दादी के जन्मदिन पर पोती ने दिया ऐसा गिफ्ट कि चमक उठी आंखें, Video में साथ नजर आए दिवंगत दादा, AI के इस जादू ने छू लिया दिल

यह एक वीडियो था जिसमें वह अपने दिवंगत पति के साथ हाथ में हाथ डाले चलती दिखाई दे रही थीं. इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह भावुक पल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

दादी के जन्मदिन पर पोती ने दिया ऐसा गिफ्ट कि चमक उठी आंखें, Video में साथ नजर आए दिवंगत दादा, AI के इस जादू ने छू लिया दिल
पोती ने दादी को दिया दिल छू लेने वाला गिफ्ट, AI वीडियो में दिखे Late दादा जी

जन्मदिन पर हर कोई एक खास तोहफे का इंतजार करता है, एक पोती ने इसे एक कदम आगे बढ़ाया. इन्फ्लुएंसर अपूर्वा विजयकुमार ने अपनी दादी के जन्मदिन पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके एक दिल को छू लेने वाला सरप्राइज़ तैयार किया. यह एक वीडियो था जिसमें वह अपने दिवंगत पति के साथ हाथ में हाथ डाले चलती दिखाई दे रही थीं. इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह भावुक पल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

क्लिप की शुरुआत में दादी डाइनिंग टेबल पर बैठी हैं और AI जेनरेटेड वीडियो चल रहा है. जैसे ही वह खुद को अपने दिवंगत पति के साथ टहलते हुए देखती हैं, उनका चेहरा खुशी और उम्मीदों के मिले-जुले भाव के साथ चमक उठता है. उनकी आखों में कभी प्यार की चमक तो कभी वियोग के आंसू छलक पड़ते हैं. दादी के रिएक्शन्स सच में दिल को छूने वाले हैं.

प्यार भरा मैसेज

अपने वीडियो पोस्ट के कैप्शन में, अपूर्वा ने एक दिल को छू लेने वाला मैसेज शेयर किया: "जन्मदिन मुबारक अम्मू. मुझे पता है कि अप्पूपन के बिना रहना मुश्किल रहा है. इसलिए, मैंने आपको यह याद दिलाने के लिए यह वीडियो बनाया है कि वह अभी भी यहां हैं-हर शांत पल में, हर छोटी-छोटी खुशी में. आप उन्हें देख नहीं सकते, लेकिन वह आप पर नज़र रख रहे हैं, आपकी रक्षा कर रहे हैं, और हमेशा आपके साथ चल रहे हैं."

देखें Video:

वीडियो यहां देखें:

इस वीडियो को सोशल मीडिया यूज़र्स ने खूब प्यार दिया. एक यूज़र ने कहा, "अम्मू इज ए पूकी. उनके बालों का क्लिप ही सब कुछ बयां कर देता है," जबकि दूसरे ने लिखा, "इंस्टाग्राम पर अनजान लोगों के लिए रोना मेरी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "आपने सिर्फ़ उनका ही नहीं... हमारा भी दिन बना दिया." जबकि एक ने लिखा, मैं कभी किसी रील को देख कर इतना रोया नहीं. अम्मू के उस एक्प्रेशन ने सच में दिन बना दिया.

ये भी देखें: गिलास में भरे पानी से दादी ने समझा दी रिश्तेदारों की असलियत, बोलीं- जो सच्चा है वही अकेला है, यूजर्स ने कहा- यही हकीकत है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com