सोशल मीडिया पर जहां अक्सर हमें ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जिन्हें देख हम हैरान रह जाते हैं, वहीं कुछ ऐसी चीजें भी देखने को मिलती हैं, जो हमारे दिल को छू जाती हैं और हमारी यादें बन जाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी की सही तस्वीर लेने की कोशिश में लगे हैं. पति-पत्नी के इस दिल को छू जाने वाले वीडियो ने इंटरनेट को मंत्रमुग्ध कर दिया है और साथ ही लोगों को इमोशनल भी कर रहा है.
दिल्ली के एक इंफ्लुएंसर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई यह क्लिप प्यार और प्रयास का दिल को छू लेने वाला भाव दिखाती है जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है. वीडियो, जिसे अब तक 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, इसकी शुरुआत एक बुजुर्ग शख्स से होती है - जो नीली शर्ट, पैंट पहने और एक बैकपैक लेकर अपनी पत्नी की तस्वीर के लिए सबसे अच्छा एंगल लेने के लिए नीचे बैठे दिखाई दे रहे हैं.
अपनी इतनी उम्र के बावजूद, वह इस काम को पूरे डेडिकेशन के साथ करने में लगे हुए हैं. बुजुर्ग पति-पत्नी का ये वीडियो अब लोगों को इमोशनल कर रहा है, लोगों का कहना है कि ये वीडियो एक पार्टनर के प्रति देखभाल और समर्पण के स्तर को दिखाता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "बुनियादी मानवीय जरूरत."
देखें Video:
सोशल मीडिया यूजर्स ने तारीफों से कमेंट सेक्शन को भर दिया है. एक यूजर ने कहा, "तथ्य यह है कि उन्होंने इस उम्र में स्क्वाट करना चुना, वह भी फोटो खींचने के लिए, अद्भुत है," जबकि दूसरे ने कहा, "मैं उसके गहरे स्क्वाट से प्रभावित हूं और वह बिना किसी सहारे के इससे कैसे बाहर निकला." अन्य लोगों ने भी इसी तरह की भावनाएं साझा कीं, जैसे कि "यह इंटरनेट पर सबसे अच्छा वीडियो है," और "सबसे मधुर पल जो मैंने कभी ऑनलाइन देखा है."
वीडियो ने वास्तव में प्यार और डेडिकेशन को सेलिब्रेट किया लेकिन साथ ही, इसने दर्शकों को सरल इशारों में सुंदरता की याद भी दिलाई. इसने वास्तव में दिखाया कि बहुत छोटी कोशिश भी सबसे यादगार पल बना सकती हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं