कहते हैं, उम्र सिर्फ संख्या मात्र है. देखा जाए तो सही मायने में इंसान तब बूढ़ा होता है, जब वो दिल से खुद को बूढ़ा समझने लगता है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनका जज्बा उन्हें बूढ़ा नहीं होने देता. हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसे ही बुजुर्ग शख्स का वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें वे चलती ट्रेन में अपने दिल का हाल बयां करते हुए जबरदस्त एक्सप्रेशन के साथ दमदार डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर यकीनन आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.
यहां देखें वीडियो
शाहरुख खान के गाने पर बुजुर्ग का डांस (Elderly man dancing)
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक बुजुर्ग शख्स चलती भारतीय रेल में डांस करते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. वीडियो में शाहरुख खान की फिल्म परदेस का गाना 'ये दिल दीवाना....दीवाना है ये दिल' सुनाई दे रहा है, जिस पर बुजुर्ग व्यक्ति को बड़े ही प्यार से डांस करते देखा जा सकता है. बुजुर्ग शख्स के पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आते रहे हैं, जिन पर यूजर्स से बढ़चढ़ अपना प्यार लुटाया है.
चलती ट्रेन में 'अंकल' का डांस (Dancing Uncle Video)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को kharotevijay नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो में दादा जी का अंदाज देखकर यकीनन आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. 2 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक पांच हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'दिल की खता भी है क्या.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं