Corona की वजह से महीनों बाद मिले बुजुर्ग पति-पत्नी, गले लगते ही फूट-फूटकर लगे रोने, वीडियो देख आ जाएंगे आंसू

सोशल मीडिया पर बुजुर्ग पति-पत्नी (elderly couple) का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी आंख में भी आंसू आ जाएंगे. बता दें कि कोरोनावायरस महामारी (coronavirus pandemic) की वजह से ये दोनों 8 महीनों से एक-दूसरे से अलग थे.

Corona की वजह से महीनों बाद मिले बुजुर्ग पति-पत्नी, गले लगते ही फूट-फूटकर लगे रोने, वीडियो देख आ जाएंगे आंसू

Corona की वजह से महीनों बाद मिले बुजुर्ग पति-पत्नी, गले लगते ही फूट-फूटकर लगे रोने

सोशल मीडिया पर बुजुर्ग पति-पत्नी (elderly couple) का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी आंख में भी आंसू आ जाएंगे. बता दें कि कोरोनावायरस महामारी (coronavirus pandemic) की वजह से ये दोनों 8 महीनों से एक-दूसरे से अलग थे. ये दोनों जब मिले तो एक-दूसरे के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगे, इस दौरान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा.

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, 89 वर्षीय मैरी डेविस (Mary Davis) ने आखिरी बार 68 साल के अपने पति गॉर्डन (Gordon) को देखा था, जब उन्हें पिछले साल एक केयर होम में ले जाया गया था और लॉकडाउन प्रतिबंध के कारण वह उनसे मिल नहीं सकीं थीं.

फरवरी में, मैरी मैन्सफील्ड, नॉटिंघमशायर (Mansfield, Nottinghamshire) में एक अलग केयर होम, बेली हाउस (Baily House Care Home) में चली गईं थीं. हालाँकि, इस सप्ताह के शुरू में यह कपल फिर से मिला जब एक कमरा बेली हाउस केयर होम में उपलब्ध कराया गया और गॉर्डन को स्थानांतरित कर दिया गया ताकि दोनों साथ रह सकें.

केयर होम के कर्मचारियों द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे मैरी और गॉर्डन ने एक-दूसरे को गले लगाया और जैसे ही वे केयर होम में मिले, कहा , "आई लव यू,". कपल ने एक दूसरे को गले लगा लिया और चूमा. इस बीच, इतने लंबे समय के बाद अपने पति को देखकर मैरी की आँखों में ख़ुशी के आँसू आ गए.

वीडियो को सोशल मीडिया यूजर रेक्स चैपमैन (Rex Chapman) ने ट्विटर पर पोस्ट किया था.

यूजर ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, “मैनचेस्टर, इंग्लैंड. महामारी के कारण कई महीनों तक अपनी पत्नी मरियम को नहीं देखने के बाद - गॉर्डन ने उसे साथ वाले घर में रहकर आश्चर्यचकित करने का फैसला किया. ताकि वे एक साथ हो सकें. ये है पुनर्मिलन. "

देखें Video:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो पर ढेरों प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं.