
इजिप्ट इंटीरियर मिनिस्ट्री ने एक वीडियो जारी किया है.
नई दिल्ली:
एक पुलिस ऑफिसर का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. उनकी बहादुरी से एक बच्चे का जान बच गई. इजिप्ट इंटीरियर मिनिस्ट्री ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें एक पुलिस ऑफिसर ने बिल्डिंग से गिरे बच्चे की जान बचाई. Al Arabiya की खबर के मुताबिक, 5 साल का बच्चा अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर पर लटक रहा था. BBC News की खबर के मुताबिक, तीन पुलिस ऑफिसर बैंक को गार्ड कर रहे थे उस उन्होंने बच्चे को लटका देखा. जिसके बाद उन्होंने बच्चे को बचाने के लिए प्लान बनाया.
सड़क पर घूम रहा था जहरीला सांप, पीछे पड़ा लोगों के तो जानिए क्या हुआ
देखते ही एक पुलिस ऑफिसर बचाने के लिए कोई चीज ढूंढने निकला वहीं दूसरे ऑफिसर ने पास से एक कारपेट उठाया और फैला दिया. उतने में ही बच्चे का हाथ छूट गया और वो नीचे गिरता नजर आया. उतने में तीसरे ऑफिसर ने बच्चे को पकड़ लिया और उसकी जान बचाने में कामयाब रहे. बच्चा पूरी तरह सही सलामत है.
VIDEO: कनाडा के प्रधानमंत्री ने खेला क्रिकेट, हाथ में बल्ला लेकर उछालने लगे ऐसे
इजिप्ट गवर्नमेंट ने प्रेस स्टेटमेंट में बताया कि बच्चा बिलकुल ठीक है. जिस ऑफिसर ने बच्चे को पकड़ा था, उनके तोड़ी बहुत चोट आई. जिसके बाद उन्हें पास के ही लोकल हॉस्पिटल ले जाया गया. वो अब बिलकुल ठीक हैं. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि बच्चा बालकनी से कैसे गिरा और उस वक्त बच्चे के माता पिता कहां थे. अल अरेबिया ने तीन ऑफिसर्स का पता लगा लिया है. उनके नाम कामिल फती जैद, हसन सैयद अली और सबरी माहरूस अली है. ये हादसा 17 फरवरी को हुआ था.
VIDEO: पति को पीट रहा था लोगों का झुंड, लट्ठ लेकर आई पत्नी और...
देखें वीडियो-
सड़क पर घूम रहा था जहरीला सांप, पीछे पड़ा लोगों के तो जानिए क्या हुआ
देखते ही एक पुलिस ऑफिसर बचाने के लिए कोई चीज ढूंढने निकला वहीं दूसरे ऑफिसर ने पास से एक कारपेट उठाया और फैला दिया. उतने में ही बच्चे का हाथ छूट गया और वो नीचे गिरता नजर आया. उतने में तीसरे ऑफिसर ने बच्चे को पकड़ लिया और उसकी जान बचाने में कामयाब रहे. बच्चा पूरी तरह सही सलामत है.
VIDEO: कनाडा के प्रधानमंत्री ने खेला क्रिकेट, हाथ में बल्ला लेकर उछालने लगे ऐसे
इजिप्ट गवर्नमेंट ने प्रेस स्टेटमेंट में बताया कि बच्चा बिलकुल ठीक है. जिस ऑफिसर ने बच्चे को पकड़ा था, उनके तोड़ी बहुत चोट आई. जिसके बाद उन्हें पास के ही लोकल हॉस्पिटल ले जाया गया. वो अब बिलकुल ठीक हैं. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि बच्चा बालकनी से कैसे गिरा और उस वक्त बच्चे के माता पिता कहां थे. अल अरेबिया ने तीन ऑफिसर्स का पता लगा लिया है. उनके नाम कामिल फती जैद, हसन सैयद अली और सबरी माहरूस अली है. ये हादसा 17 फरवरी को हुआ था.
VIDEO: पति को पीट रहा था लोगों का झुंड, लट्ठ लेकर आई पत्नी और...
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं