चील के कारनामे का यह वीडियो देखकर कहेंगे WOW...चार दिन में देखा जा चुका है एक करोड़ बार

एस्टन फिलिप्स ने बताया, 'हमारे पर सेल्मन मछलियों के छोटे-छोटे टुकड़े थे, हम इसका इस्तेमाल दूसरी मछलियों को पकड़ने के लिए चारे के रूप में कर रहे थे. नाव पर एक जगह सेल्मन मछली का टूकड़ा रखा था. तभी हमने देखा कि एक चील उड़ता हुआ हमारी नाव की तरफ आ रहा है. हमने तुरंत अपने कैमरे को ऑन कर दिया. चील आई और पंजे में सेल्मन मछली का टुकड़ा दबार आसमान में चली गई.'

चील के कारनामे का यह वीडियो देखकर कहेंगे WOW...चार दिन में देखा जा चुका है एक करोड़ बार

नाव पर रखी मछली को ले गई चील.

खास बातें

  • कनाडा में चील का हैरतअंगेज कारनामा कैमरे में कैद
  • एक नाव रखी मछली के टूकड़े को ले गई चील
  • चील के करनामे का यह वीडियो हो रहा वायरल
नई दिल्ली:

चील (Eagle) पक्षी एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक चील दूर आसमान से उड़ते हुए आती है और नाव (Boat) पर रखी मछली को पंजे में दबाकर उड़ जाती है. इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद किया गया है. चील के इस कारनामे को स्लो मोशन में देखने पर हैरतअंगेज लग रहा है. शायद यही वजह है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और काफी संख्या में शेयर भी कर रहे हैं. कनाडा के वैंकूवर में रहने वाले एस्टन फिलिप्स (Ashton Phillips) अपने परिवार के साथ नाव में सवार होकर समुद्र में लहरों का आनंद लेने निकले थे. इस दौरान वे मछली पकड़ने का भी शौक पूरा कर रहे थे. मछली पकड़ने के लिए वे नाव पर कुछ सैल्मन (salmon) मछली लेकर आए थे. वे सैल्मन के छोटे-छोटे टुकड़े कर इसे दूसरी मछलियों को पकड़ने के लिए चारे के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे. सैल्मन मछली काटने पर अंदर से गुलाबी रंग की होती है. कहा जाता है कि सेल्मन मछली को चारे के रूप में प्रयोग करने पर मछलियां जल्दी फंसती हैं.

एस्टन फिलिप्स ने बताया, 'हमारे पर सेल्मन मछलियों के छोटे-छोटे टुकड़े थे, हम इसका इस्तेमाल दूसरी मछलियों को पकड़ने के लिए चारे के रूप में कर रहे थे. नाव पर एक जगह सेल्मन मछली का टूकड़ा रखा था. तभी हमने देखा कि एक चील उड़ता हुआ हमारी नाव की तरफ आ रहा है. हमने तुरंत अपने कैमरे को ऑन कर दिया. चील आई और पंजे में सेल्मन मछली का टुकड़ा दबार आसमान में चली गई.'


एस्टन ने बताया कि जब उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो स्लो मोशन करके देखा तो यह हैरतअंगेज करने वाला लगा. चील का करतब देखना बिल्कुल नया अनुभव था. इसके बाद एस्टन फिलिप्स ने वीडियो को स्लो मोशन में कंनवर्ट कर 17 जून को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दिया. महज चार दिन में इस वीडियो को  1,159,134  बार देखा जा चुका है. इसके अलावा 27,198 लोगों ने इसे अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com