आईफोन 16 के लॉन्च से एप्पल लवर्स के बीच में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग एप्पल के लेटेस्ट मॉडल को अपना बनाने के लिए बेताब हैं, यही वजह है कि लॉन्च के बाद से ही दुनियाभर के एप्पल स्टोर्स के बाहर भीड़ देखने को मिल रही है. कोई इस लेटेस्ट फोन को खरीदने के लिए स्टोर्स की लाइन में खड़ा है, तो कोई एप्पल आईफोन के इस लेटेस्ट मॉडल को देखने के लिए बेताब है. इस बीच अगर कोई आपको अपनी गाड़ी में कई एप्पल आईफोन 16 प्रो मैक्स चिपका कर फ्री में बांटता हुआ दिखे, तो आप निश्चित रूप से हैरान हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसा ही देख कर नेटिजन्स हैरान हैं. दुबई की सड़कों पर एक इंफ्लुएंसर अपनी मर्सिडीज में कई आईफोन 16 प्रो मैक्स टेप कर फ्री में लोगों का बांटता हुआ दिखाई दिया.
मर्सिडीज जी-वैगन पर चिपकाए आईफोन 16 के डिब्बे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स अपनी मर्सिडीज जी-वैगन के पीछे कई एप्पल आईफोन 16 प्रो मैक्स के डिब्बे चिपकाए नजर आ रहा है. पीछे खड़ी गाड़ी में से एक शख्स निकलता है और मर्सिडीज पर टेप किए गए एक फोन को निकालकर चेक करता है. डिब्बे के अंदर सच में आईफोन 16 प्रो मैक्स फोन रहता है. वीडियो में आगे दिखता है कि आईफोन का डिब्बा हाथ में लिए शख्स मर्सिडीज के ड्राइवर सीट की तरफ बढ़ता है. आगे बैठा शख्स उसे आईफोन रख लेने के लिए परमिशन देते हुए नजर आता है.
यहां देखें पोस्ट
इंस्टाग्राम पर छाया वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दुबई के इस वीडियो को शर्गील खान नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो अब वायरल हो चुका है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 1.9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 5 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "यह रियल है या सिर्फ एक मार्केटिंग स्टंट." दूसरे यूजर ने लिखा, "यार कोई मुझे भी दे दो."
ये भी देखेंः- 21 साल के तोते की हुई ट्यूमर सर्जरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं