विज्ञापन

हवाई जहाज का खौफनाक सफर, हनीमून पर निकले कपल को लाश के बगल में पड़ा बैठना, दिल दहला देगी आगे की सच्चाई

वेनिस की यात्रा पर निकले कपल के लिए यह सफर एक बुरे सपने में तब तब्दील हो गया, जब फ्लाइट में एक महिला की मौत हो गई और क्रू ने शव को उनके बगल में बैठा दिया.

हवाई जहाज का खौफनाक सफर, हनीमून पर निकले कपल को लाश के बगल में पड़ा बैठना, दिल दहला देगी आगे की सच्चाई
हनीमून ट्रिप बनी डरावनी, फ्लाइट में 5 घंटे डेडबॉडी के साइड में बैठा रहा कपल, पूरा किस्सा सुन कचोट उठेगा दिल

Australian Couple: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑस्ट्रेलियाई कपल ने मेलबर्न से वेनिस की अपनी हवाई यात्रा का बेहद दर्दनाक अनुभव शेयर किया है. कपल ने बताया कि, कैसे 15 घंटे की इस फ्लाइट में एक महिला की तबीयत बिगड़ गई और फ्लाइट में ही उसने दम तोड़ दिया. इस बीच क्रू ने कपल की साइड वाली सीट पर  डेडबॉडी को रख दिया. कपल ने बताया कि, कैसे उन्हें पूरे पांच घंटे डेडबॉडी की साइड में कपल बैठने के लिए मजबूर था.

फ्लाइट बनी बुरा सपना (Flight Horror Story)

बताया जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल रिंग और जेनिफर कॉलिन अपनी ड्रीम ट्रिप के तहत वेनिस जा रहे थे, लेकिन उनका सफर तब अचानक डरावने में तब्दील हो गया, जब वे क़तर एयरवेज़ की फ्लाइट में सवार थे, जब एक महिला वॉशरूम जाने के बाद अचानक बेहोश होकर गलियारे में ही गिर गई. फ्लाइट क्रू ने तुरंत मेडिकल सहायता प्रदान करने की कोशिश की, लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया. मिचेल रिंग ने इस घटना को याद करते हुए कहा, "दुर्भाग्य से, हम उन्हें नहीं बचा सके और यह देखना बहुत ही दुखद था."  

Latest and Breaking News on NDTV

फ्लाइट क्रू ने शव को उनके पास रखा (Qatar Airways flight)

मृतक महिला के शव को फ्लाइट क्रू ने सीट पर रखने का फैसला किया, क्योंकि कपल के पास खाली सीटें थीं, क्रू ने उनसे अपनी सीट बदलने का अनुरोध किया. मिचेल रिंग ने कहा, "उन्होंने हमारी ओर देखा और फिर कहा, 'क्या आप थोड़ी जगह बना सकते हैं?' यह सुनकर मैं और मेरी पत्नी चौंक गए." फ्लाइट क्रू ने शव को एक कंबल में लपेटकर वहीं बैठा दिया. जेनिफर कॉलिन, जो खुद एक नर्वस फ्लायर हैं, इस घटना से पूरी तरह डर गईं. उन्होंने कहा, "जब मेरे पति ने मुझे हिलाया और कहा 'हटो, हटो', तब मुझे एहसास हुआ कि वे शव को वहीं रखने वाले हैं. यह मेरे लिए बेहद डरावना था."  

लैंडिंग के बाद भी झेलना पड़ा इंतजार (mid-air emergency)

जब फ्लाइट लैंड हुई, तो पुलिस और मेडिकल अधिकारी विमान में पहुंचे, जिससे कपल को और इंतजार करना पड़ा. इस घटना ने उन्हें मानसिक रूप से "डरा दिया और हिला कर रख दिया." मिचेल और जेनिफर का दावा है कि फ्लाइट में अन्य खाली सीटें भी थीं, लेकिन उन्हें वहां शिफ्ट करने की कोई पेशकश नहीं की गई.  

सोशल मीडिया पर घटना वायरल, क़तर एयरवेज़ ने मांगी माफी (Dead Passenger on Flight)

यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क़तर एयरवेज़ ने माफी मांगी और कहा कि वे इस घटना की जांच कर रहे हैं. एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमें खेद है कि इस घटना से यात्रियों को कोई असुविधा या दुख पहुंचा. हम अपनी नीतियों और प्रक्रियाओं के अनुसार सभी प्रभावित यात्रियों से संपर्क कर रहे हैं." इसके अलावा, क़तर एयरवेज़ के सहयोगी Qantas Airlines ने भी प्रतिक्रिया दी.

क्यूंटास ने कहा कि टिकट उनकी एयरलाइन के माध्यम से बुक किए गए थे, लेकिन फ्लाइट का संचालन क़तर एयरवेज़ द्वारा किया जा रहा था. उन्होंने कहा, "ऐसी स्थितियों में निर्णय संचालन करने वाली एयरलाइन द्वारा लिए जाते हैं." इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा और हवाई यात्रा के दौरान आपातकालीन स्थितियों से निपटने की प्रक्रियाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस भयावह अनुभव के बाद मिचेल और जेनिफर को मानसिक आघात झेलना पड़ा, जिससे उनकी ड्रीम ट्रिप बुरे सपने में बदल गई.  

ये भी पढ़ें:- आसमान से हुई नोटों की बारिश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: