विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2022

मालिक की हेल्प करने गए डॉगी ने की ऐसी हरकत, VIDEO देख हंसी से पागल हो रहे लोग

वीडियो में स्विमिंग पूल के पास कई सारे डॉगी और एक शख्स को देखा जा सकता है, शायद ये कुत्तों का मालिक है. कुत्ते मालिक की हेल्प करने के चक्कर में कुछ ऐसा करते हैं कि वीडियो देख लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं.

मालिक की हेल्प करने गए डॉगी ने की ऐसी हरकत, VIDEO देख हंसी से पागल हो रहे लोग

सोशल मीडिया (Social Media) अजीबोगरीब वीजियोज (Viral Videos) का खजाना है, इस बीच कुछ इतने फनी वीडियो (Funny Videos) सामने आ जाते हैं कि देखने वाले का दिन ही बना जाता है. ट्विटर पर एक ऐसा ही फनी वीडियो सामने आया है, जिसमें डॉगी की हरकतें देख उस पर प्यार भी आता है और हंसी भी. वीडियो में स्विमिंग पूल के पास कई सारे डॉगी और एक शख्स को देखा जा सकता है, शायद ये कुत्तों का मालिक है. कुत्ते मालिक की हेल्प करने के चक्कर में कुछ ऐसा करते हैं कि वीडियो देख लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं.

डॉगीज ने ऐसे की मालिक की मदद
वीडियो में दिख कर रहा शख्स लटककर स्विमिंग पूल के भीतर से स्टिक की मदद से कुछ निकालने की कोशिश कर रहा होता है. इस दौरान वहां मौजूद कई सारे पालतू कुत्ते गौर से उसको देख रहे होते हैं. इतने में व्हाइट कलर का एक बड़ा सा डॉगी शख्स की मदद करने के इरादे से अपने मालिक के ऊपर चढ़ जाता है और स्विमिंग पूल के अंदर देखने की कोशिश करता है, लेकिन डॉगी जैसे ही मालिक के कंधे तरफ पहुंचता है दोनों स्विमिंग पूल में पलट जाते हैं. डॉगी और उसका मालिक दोनों ही पानी में गिर जाते हैं. मजा तो तब आता है जब ये सब देख रहा एक ब्लैक डॉगी भी मालिक और अपनी डॉगी दोस्त को कंपनी देने के लिए तत्काल पानी में छलांग मार देता है. डॉगीज की इन क्यूट हरकतों को देख लोग ठहाके लगाने को मजबूर हो रहे हैं.
 

5.6 मिलियन बार देखा गया वीडियो
ट्विटर पर इस वीडियो को "Buitengebieden" नाम के पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो पर 5.6 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. वहीं 2 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. साथ ही 27 हजार से अधिक रिट्वीट्स आए हैं. वीडियो को देख लोग फनी कमेंट्स कर रहे हैं, साथ ही बहुत से यूजर्स अपने पालतू जानवरों का वीडियो साझा कर रहे हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dog Funny Video, Dog Swimming Pool Video, कुत्ते का फनी वीडियो