विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2023

टीवी पर चल रहा था कबीर सिंह का सॉन्ग तुझे कितना चाहने लगे... कुत्ते ने भी मिलाया सुर, साथ में गाया पूरा गाना, Video वायरल

एक कुत्ते को फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) से अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का गाना 'तुझे कितना चाहने लगे' गाते हुए दिखाया गया है.

टीवी पर चल रहा था कबीर सिंह का सॉन्ग तुझे कितना चाहने लगे... कुत्ते ने भी मिलाया सुर, साथ में गाया पूरा गाना, Video वायरल
टीवी पर चल रहा था कबीर सिंह का सॉन्ग तुझे कितना चाहने लगे... कुत्ते ने भी मिलाया सुर

गानों पर कुत्तों की प्रतिक्रिया के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. चाहे वे किसी तेज़ धुन पर 'डांस' कर रहे हों या शांति से उसे 'सुन' रहे हों, ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब ऐसी ही एक और क्लिप इंटरनेट पर छा गई है. इसमें एक कुत्ते को फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) से अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का गाना 'तुझे कितना चाहने लगे' गाते हुए दिखाया गया है.

इंस्टाग्राम पेज @sachkadwahai ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अपना पसंदीदा गाना दिल का दरिया सुनकर कुत्ते की प्रतिक्रिया." क्लिप खुलती है और एक कुत्ता सोफे पर बैठा हुआ दिखाई देता है. जब टीवी पर गाना आता है तो कुत्ता तुरंत उठ जाता है और साथ में 'गाना' शुरू कर देता है.

देखें Video:

इस पोस्ट को 7 अक्टूबर को शेयर किया गया था. पोस्ट होने के बाद से इसे तीन लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. शेयर पर ढेरों कमेंट्स भी हैं. एक शख्स ने मजाक में कहा, 'भाई हाल ही में ब्रेकअप हुआ है.' दूसरे ने कहा, "ओह मेरे दिल, वह किसी अपने को बहुत याद कर रहा होगा. तीसरे ने कमेंट किया, "मैं भी उनकी तरह गाता हूं हाहाहा." चौथे ने कमेंट किया, दिल का दरिया बह ही गया. इस वीडियो के बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट करके बताइए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: