
Beach पर टहल रहा था कुत्ता, अचानक आ गईं पानी की तेज़ लहरें.
कुत्तों को कब किस चीज़ से डर लग जाए यह कहना थोड़ा मुश्किल है. कुछ कुत्तों को जहां पानी में खेलने में खूब मज़ा आता है, तो कुछ ऐसे भी कुत्ते होते हैं, जो पानी से डरते हैं. हालांकि, कुत्तों का हर अंदाज़ दिल को छू लेता है. सोशल मीडिया (Social Medi) पर कुत्ते का एक ऐसा ही शानदार वीडियो सामने आया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
दूल्हा घोड़ी पर बैठा था, लोगों ने दोनों को चारपाई पर रखा, फिर हवा में उठाकर लगे नाचने, Video देख घूम जाएगा सिर
'खतरों के खिलाड़ी 12' के लिए रवाना होते हुए भावुक हुईं जन्नत जुबैर, परिवार से लिपट कर यूं कहा Goodbye
Priya Prakash Varrier ने शेयर किया लेटेस्ट Video तो फैन ने की शिकायत, बोला- आपकी वजह से मेरा ब्रेकअप हो गया था
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ते का मालिक कुत्ते को बीच (Beach) पर लेकर जाता है. कुत्ता पहले तो बीच पर मज़े से टहलता है, लेकिन अचानक पानी की तेज़ लहरें कुत्ते की तरफ आने लगती हैं.
अपनी तरफ तेज़ रफ्तार में पानी आता देखकर कुत्ता काफी डर जाता है और पीछे की ओर भागने लगता है. कुत्ता घबराहट में इतनी तेजी से भागता है कि वो जमीन पर जोर से गिर भी जाता है. लेकिन वो फिर खड़ा होकर भागने लगता है और इतने में पानी लहरें आकर गुजर जाती हैं और कुत्ता खड़े होकर हैरत से पानी की तरफ देखता है. लेकिन खास बात यह है कि कुत्ता अंत में अपने डर पर काबू पा लेता है.
यहां देखें VIDEO
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ulysses.shadow.grant नाम के अकाउंट पर रील में शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 2 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
वीडियो देखकर लोग खूब एन्जॉय कर रहे हैं और कुत्ते के लिए अपनी चिंता भी जता रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, "मैं आशा करती हूं कि कुत्ता ठीक होगा." वहीं कई लोग कुत्ते को प्यार दे रहे हैं.