विज्ञापन

पत्नी का घर बेचकर शुरू किया सॉस का बिजनेस, आज हैं करोड़ों के मालिक

Veeba फूड्स के संस्थापक विराज बहल ने हाल ही में अपनी जिंदगी के संघर्षों को याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने अपनी पत्नी का घर बेचकर अपना सॉस बिजनेस शुरू किया था.

पत्नी का घर बेचकर शुरू किया सॉस का बिजनेस, आज हैं करोड़ों के मालिक
Veeba फूड्स के फाउंडर ने पत्नी का घर बेचकर शुरू किया था बिजनेस, आज करोड़ों में कर रहे कमाई

Veeba Foods founder Viraj Bahl sauce business: बड़े सपने देखने वालों के लिए विराज बहल की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है. वीबा फूड्स (Veeba Foods) के संस्थापक और शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) सीजन 4 के नए शार्क, विराज बहल (Viraj Bahl) ने हाल ही में अपनी जिंदगी के संघर्षों को याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने अपनी पत्नी का घर बेचकर अपना सॉस (sauce empire) बिजनेस (business) शुरू किया था.  

फेल हुए, लेकिन हिम्मत नहीं हारी (Viraj Bahl sauce business story)

शो के पिच प्रेप सीरीज (Pitch Prep Series) में बातचीत के दौरान विराज ने अपने पुराने दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि उनका रेस्टोरेंट बिजनेस पूरी तरह से फेल हो गया था और उनके पास पैसे नहीं बचे थे. उस समय उन्होंने फूड इंडस्ट्री में दोबारा शुरुआत करने का फैसला किया और सॉस बिजनेस में उतरने का बड़ा जोखिम उठाया. विराज ने कहा, "जब मेरा रेस्टोरेंट बंद हुआ, तो मैं पूरी तरह से टूट चुका था, लेकिन मैंने ठान लिया था कि मुझे फिर से खड़ा होना है." उन्होंने अपनी पत्नी रिद्धिमा बहल से इस बिजनेस को शुरू करने के लिए घर बेचने की बात की. हैरानी की बात यह थी कि रिद्धिमा ने बिना कोई सवाल किए तुरंत हां कर दी.  

डोमिनोज़ के ऑर्डर से चमकी किस्मत (viraj bahl company veeba)

वीबा की शुरुआती राह आसान नहीं थी. विराज के मुताबिक, पहले दो साल बहुत मुश्किल भरे थे. उनके पास कर्मचारियों की सैलरी देने तक के पैसे नहीं थे, लेकिन मेहनत रंग लाई जब डोमिनोज़ (Domino's) ने 70 टन पिज्जा सॉस (Pizza Sauce) का ऑर्डर दिया. इसके बाद उनके बिजनेस ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

वीबा बना देश का टॉप ब्रांड (Sauce Business)

2013 में स्थापित Veeba Foods आज भारत के टॉप कंडिमेंट ब्रांड (Condiment Brand) में से एक है. इस कंपनी का नाम विराज ने अपनी मां विभा बहल के नाम पर रखा था. वीबा के मेयोनेज़ (Mayonnaise), सॉस और डिप्स भारतीय बाजार में खूब पसंद किए जाते हैं.  

संघर्ष से सफलता की कहानी (viraj bahl on shark tank india 4)

विराज बहल की कहानी हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखता है. जोखिम उठाने की हिम्मत और हार न मानने का जज्बा ही सफलता की असली कुंजी है.  

ये भी पढ़ें:-ये है दुनिया का सबसे महंगा नमक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com