शराब पीने के बाद ऐसा दिखने लगता है लीवर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक डॉक्टर ने हेल्दी लीवर और एक शराबी का लीवर दिखाया है. उन्होंने बताया है कि शराब लीवर को कितना खराब कर सकता है. डॉक्टर ड्रू लाइफचेंजर एक अमेरिकन टीवी शो है. जिसमें एक हेल्दी लीवर दिखाया गया और एक ऐसे शख्स का लीवर दिखाया गया जिसकी मौत शराब के कारण हुई थी.
इस वीडियो को देख सिगरेट पीने वाले भी डर जाएं, देखें क्या होता है LUNGS का
एक तरफ हेल्दी लीवर काफी चिकना और लाल-भूरे रंग का नजर आ रहा है. वहीं दूसरा लीवर रफ और उसमें काफी काले स्पॉट नजर आ रहे हैं. ये लीवर शराब के कारण बुरी तरह से खराब हो चुका था. अधिर शराब पीने के कारण लीवर में किरोसिस नाम की बीमारी हो जाती है. जिसके कारण मौत हो जाती है. डॉक्टर पिंस्की ने बताया कि लीवर फेल हो जाता है तो इंसान को खून की उल्टियां होती हैं और उसी वक्त मौत हो जाती है.
VIDEO: कार समेत अगवा कर ले जा रहा था, लड़की ने चलती गाड़ी से ऐसे लगाई छलांग
सिरोसिस ऐसी बीमारी है, जिससे लीवर लगातार नुकसान के कारण गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो जाता है. सिरोसिस के कारण लीवर अपने सामान्य काम जैसे हार्मोन्स, दवाईयां, टॉक्सिन जैसे प्रोसेसिंग, प्रोटीन जैसे जरूरी तत्वों का उत्पादन नहीं कर पाता.
डॉक्टरों ने पेट के अंदर से निकाला 20 साल पहले निगला हुआ लाइटर
देखें वीडियो-
इस वीडियो को देख सिगरेट पीने वाले भी डर जाएं, देखें क्या होता है LUNGS का
एक तरफ हेल्दी लीवर काफी चिकना और लाल-भूरे रंग का नजर आ रहा है. वहीं दूसरा लीवर रफ और उसमें काफी काले स्पॉट नजर आ रहे हैं. ये लीवर शराब के कारण बुरी तरह से खराब हो चुका था. अधिर शराब पीने के कारण लीवर में किरोसिस नाम की बीमारी हो जाती है. जिसके कारण मौत हो जाती है. डॉक्टर पिंस्की ने बताया कि लीवर फेल हो जाता है तो इंसान को खून की उल्टियां होती हैं और उसी वक्त मौत हो जाती है.
VIDEO: कार समेत अगवा कर ले जा रहा था, लड़की ने चलती गाड़ी से ऐसे लगाई छलांग
सिरोसिस ऐसी बीमारी है, जिससे लीवर लगातार नुकसान के कारण गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो जाता है. सिरोसिस के कारण लीवर अपने सामान्य काम जैसे हार्मोन्स, दवाईयां, टॉक्सिन जैसे प्रोसेसिंग, प्रोटीन जैसे जरूरी तत्वों का उत्पादन नहीं कर पाता.
डॉक्टरों ने पेट के अंदर से निकाला 20 साल पहले निगला हुआ लाइटर
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं