
'स्वैग वाली टोपी', 'दारू-दारू' और 'सेल्फी मैंने ले ली आज' जैसे गानों के बाद 'ढिंचैक पूजा' ने वापसी की है अपने नए गएने 'दिलों का स्कूटर' के साथ. इस बार वह बड़ी बड़ी गाडि़यों की बजाए एक लाल रंग के स्कूटर पर नजर आई हैं. अपने इस स्कूटर को दिलों का स्कूटर बता रही 'ढिंचैक पूजा' का यह गाना भी हो रहा है वायरल. 'ढिंचैक पूजा' का यह गाना यूट्यूब पर तकरीबन तीन लाख बार देखा जा चुका है. अपने इस नए गाने में 'ढिंचैक पूजा' 'वेस्पा' चलाते हुए नजर आ रही हैं, जो सबसे मंहगे स्कूटरों में से एक है. 'ढिंचैक पूजा' इससे पहले भी महंगी-महंगी कारों में अपने गाने शूट करती हैं. इससे पहले के उनके गानों में वे अपने दोस्तों के साथ दिखी थीं, लेकिन इस गाने में वे अकेले ही स्कूटर चलाती दिख रही हैं.
एक नजर इस गाने पर-
यूट्यूब पर लिखे अपने पोस्ट के अनुसार पूजा ने ये गाना 'पब्लिक डिमांड' पर जारी किया है. इस समय सोशल मीडिया पर उनके इस गाने पर खूब कमेंट किए जा रहे हैं-
'ढिंचैक पूजा' के गानों को लेकर लोग उनका खूब मजाक बताने हैं. कई बार तो उनके गानों पर बहुत बुरे-बुरे कमेंट किए जाते हैं, जिन्हें वह बाद में हटा देती हैं.
पूजा अपने ज्यादातर गानों के बाद ट्रोल होने लगती हैं.
तो सही है न, आप उसे पसंद करें या न करें, लेकिन इग्नोर नहीं कर सकते.
एक नजर इस गाने पर-
यूट्यूब पर लिखे अपने पोस्ट के अनुसार पूजा ने ये गाना 'पब्लिक डिमांड' पर जारी किया है. इस समय सोशल मीडिया पर उनके इस गाने पर खूब कमेंट किए जा रहे हैं-
Dhinchak pooja: dilon ka shooter hain mera scooter.
— Avyshek (@sheikhdomm) June 25, 2017
Me : pic.twitter.com/snuVqYNjPD
Dilon ka shooter hay mera scooter on repeat, wbu?
— (@OyeChotay) June 25, 2017
'ढिंचैक पूजा' के गानों को लेकर लोग उनका खूब मजाक बताने हैं. कई बार तो उनके गानों पर बहुत बुरे-बुरे कमेंट किए जाते हैं, जिन्हें वह बाद में हटा देती हैं.
Dilon ka shooter, hai mera scooter! Would be so disappointed if it doesn't make to top charts.
— Shan (@ShanIsRed) June 25, 2017
After listening to Dhinchak Pooja's song Dilon Ka Shooter Hai Mera Scooter..#Dhinchakpooja pic.twitter.com/wFNi9ChFRc
— Shivam Sharma (@sshivam94) June 26, 2017
पूजा अपने ज्यादातर गानों के बाद ट्रोल होने लगती हैं.
No matter WHAT she's doing no one is having more fun than Dhinchak Pooja #DilonKaShooter https://t.co/G858hDUIZ8
— Aditi (@awryaditi) June 26, 2017
तो सही है न, आप उसे पसंद करें या न करें, लेकिन इग्नोर नहीं कर सकते.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं