विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2022

#DhanbadDeservesAirport देश की कोयला राजधानी में एयरपोर्ट की मांग क्यों कर रहे हैं युवा?

सोशल मीडिया पर रोज़ कुछ न कुछ वायरल या ट्रोंड होता ही रहता है. आज भी ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, देश की कोयला राजधानी धनबाद में एयरपोर्ट की मांग को लेकर युवा सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं #DhanbadDeservesAirport हैशटैग के साथ लिख रहे हैं.

#DhanbadDeservesAirport देश की कोयला राजधानी में एयरपोर्ट की मांग क्यों कर रहे हैं युवा?

सोशल मीडिया पर रोज़ कुछ न कुछ वायरल या ट्रोंड होता ही रहता है. आज भी ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, देश की कोयला राजधानी धनबाद में एयरपोर्ट की मांग को लेकर युवा सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं #DhanbadDeservesAirport हैशटैग के साथ लिख रहे हैं. धनबाद के रहने वाले युवा चाहते हैं कि धनबाद में एयरपोर्ट की सुविधा हो. ऐसे में धनबाद के युवा अपनी बावनाएं लिख रहे हैं. आइए देखते हैं, कौन क्या लिख रहे हैं.

धनबाद कोयला राजधानी होने के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था में एक अहम भूमिका निभाता है. इन सबके अलावा देश के बिजली समस्याओं को निपटाने में भी अहम भूमिका निभाता है. देखा जाए तो धनबाद में कई शैक्षणिक संस्थाएं हैं.

हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा झारखंड में एयरपोर्ट के प्रस्तावित नामों में धनबाद का नाम नहीं होने बाद से ही लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा था. दर्जनों संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर ट्वीट किया. धनबाद के बाहर दिल्ली, नोएडा,मुंबई, चेन्नई सहित अन्य जगहों पर रहने वाले धनबाद के प्रवासी लोगों ने भी धनबाद में एयरपोर्ट बनवाने की मांग रखी. लोगों में आक्रोश इस बात का था कि धनबाद के कोयले से देश रौशन होता है और धनबाद को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. ज्ञात हो कि धनबाद के हजारों छात्र देश के बड़े शहरों में पढ़ाई करते हैं, हजारों की संख्या में लोग देश विदेश में कार्यरत हैं. उन्हें धनबाद पहुंचने में कई बार 24 और 36 घण्टे लग जाते हैं. कोल इंडिया,CMRI, IIT ISM जैसे संस्थान होने के बाद भी धनबाद को नजरअंदाज किया जाता रहा है. गौरतलब है कि धनबाद में 2 जगहों पर एयरपोर्ट के लिए सरकार के द्वारा जमीन अधिग्रहित कर रखा गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धनबाद एयरपोर्ट, धनबाद में एयरपोर्ट, Dhanbad Deserves Airport, Coal Capital Of India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com