विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2024

एंबुलेंस से लड्डू गोपाल को लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, कहा- डॉक्टर साहब मेरे प्रभु को चोट लग गई है इलाज कर दो

शाहजहांपुर से श्रद्धा और भक्ति का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक भक्त लड्डू गोपाल की मूर्ति को एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचा. पढ़ें क्या है पूरा मामला.

एंबुलेंस से लड्डू गोपाल को लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, कहा- डॉक्टर साहब मेरे प्रभु को चोट लग गई है इलाज कर दो
एंबुलेंस से लड्डू गोपाल को लेकर अस्पताल पहुंचा भक्त, डॉक्टरों ने इलाज के बाद किया डिस्चार्ज

उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पेश आए एक अजीबोगरीब वाकये के तहत एक भक्त लड्डू गोपाल की मूर्ति को 'चोट' लगने पर उन्हें एंबुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंच गया. फूट-फूट कर रो रहे उस शख्स की श्रद्धा को देखकर डॉक्टरों ने लड्डू गोपाल का 'चिकित्सीय परीक्षण' और 'उपचार' किया. जिले के खुटार थाना क्षेत्र स्थित सुजानपुर गांव का रहने वाला रिंकू मंगलवार की शाम सरकारी एंबुलेंस से लड्डू गोपाल की एक छोटी मूर्ति को लेकर स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचा था. जहां उसने डॉक्टर को बताया कि, लड्डू गोपाल को नहलाते समय वह उसके हाथ से छूट गए, जिससे उन्हें चोट लग गई. उसने अपील की कि डॉक्टर उनका फौरन इलाज करें.

Latest and Breaking News on NDTV

अस्पताल में भर्ती लड्डू गोपाल

खुटार के सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर अंकित वर्मा ने बुधवार को मीडिया को बताया कि, रिंकू मंगलवार शाम को 108 सेवा की एंबुलेंस से लड्डू गोपाल को लेकर खुटार के सरकारी अस्पताल पहुंचा था. इस दौरान फूट-फूट कर रो रहे रिंकू ने बताया कि, वह शाम को लड्डू गोपाल को स्नान करा रहा था, तभी वह उसके हाथ से छूटकर गिर गए, जिससे उन्हें चोट लग गयी. 

लड्डू गोपाल की मूर्ति का हुआ चेकअप

उन्होंने बताया कि, रिंकू के भक्ति भाव को देखते हुए उसकी संतुष्टि के लिए चिकित्सकों ने लड्डू गोपाल की मूर्ति का 'चेकअप' किया और दवा लगाई. मगर रिंकू लड्डू गोपाल को अस्पताल में भर्ती करने की जिद करता रहा. हालांकि, बाद में डॉक्टरों ने उसे समझाया कि लड्डू गोपाल अब बिल्कुल ठीक हैं. करीब दो घंटे बाद लड्डू गोपाल को अस्पताल से 'छुट्टी' दे दी गई. अस्पताल के मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रिंकू रोते हुए लड्डू गोपाल की मूर्ति को चूम रहा है और सीने से लगा रहा है. क्षेत्र में इस घटना की खासी चर्चा है.

ये भी देखिए- NDTV Yuva जल्द आ रहा है भारत के युवाओं का करने सम्मान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com