विज्ञापन

बेंगलुरु में दिल्लीवालों को बदतमीज और असभ्य माना जाता है... रेडिट पोस्ट से सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, छिड़ गई बहस

सोशल मीडिया पर उस रेडिट पोस्ट ने खलबली मची दी है, जिसमें यह बताया गया है कि बेंगलुरु के लोग दिल्लीवासियों को कितना गलत समझते हैं.

बेंगलुरु में दिल्लीवालों को बदतमीज और असभ्य माना जाता है... रेडिट पोस्ट से सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, छिड़ गई बहस
दिल्लीवालों के लिए किए गए इस पोस्ट ने मचा दिया हंगामा

भारत की आबादी 140 करोड़ के पार जा चुकी है. 29 राज्यों वाले भारत में अलग-अलग भाषा और कल्चर है. हर कल्चर व भाषा का अपना अलग-अलग महत्व है. बावजूद इसके देश के हर राज्य में दूसरे राज्य के लिए मन में खटास नजर आती है. खासकर दिल्ली वालों के लिए, जबकि दिल्ली दिलवालों की मानी जाती है और यहां हिंदुस्तान के हर राज्य का व्यक्ति बसता है. अब सोशल मीडिया पर इस बात पर बहस छिड़ गई है कि बेंगलुरु के लोग दिल्लीवालों को 'बदतमीज और असभ्य' मानते हैं. इस बात पर सोशल मीडिया पर माहौल गर्म हो गया है और आइए जानते हैं कि दिल्ली और बेंगलुरु की बहस पर लोगों का क्या कहना है.

दिल्ली बनाम बेंगलुरु  (Delhi Verus Bengaluru)
इस बहस में दिल्ली को प्यार करने वालों का तर्क है कि शहर का समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक विरासत, वाइब्रेंट स्ट्रीट फूड, विश्व स्तरीय स्मारक और स्थल इसे बेहतर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं. दूसरी ओर, बेंगलुरु के चाहने वालों का दावा है कि शहर में हरा-भरा वातावरण, सक्सेसफुल टेक इंडस्ट्री और स्टार्टअप इकोसिस्टम हैं. यह सारा बखेड़ा उस वक्त खड़ा हुआ जब एक एक रेडिट यूजर ने (Biryani ka Gulam) ने बेंगलुरु दौरे के अपने हालिया अनुभव को साझा किया, जहां वे दिल्लीवासियों की नकारात्मक सोच से प्रभावित हुआ. यूजर ने कहा, 'भारत की टेक कैपिटल में दिल्ली के लोगों को अक्सर 'बदतमीज और असभ्य' माना जाता है. यूजर ने कहा है कि दिल्लीवासियों को ऐसा समझने के पीछे कई कारण हो सकते हैं.

पोस्ट में क्या बोला यूजर ?  (Viral Post on Delhi And Bengaluru)
इस यूजर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'यह अग्रेसिव या अशिष्ट व्यवहार को उचित नहीं ठहराता है, लेकिन शायद मेरा मानना है कि कहीं न कहीं यह इसकी व्याख्या जरूर करता है,  दिल्ली 7 बार उजड़ी और फिर से बनी है, कई नाम बदले, इंद्रप्रस्थ, महरौली, किला राय पिथौरा, सिरी, तुगलकाबाद, जहांपनाह, फिरोजाबाद, दीनपनाह, शाहजहानाबाद (पुरानी दिल्ली), ढिल्लिका, दिल्ली और अंत में दिल्ली, मैं हाल ही में बेंगलुरु गया था और दिल्ली के लोगों के प्रति नफरत देखने को मिली, हमें वहां असभ्य और बदतमीज समझा जाता है, फिर, बस इस विषय पर आपकी राय जानने को उत्सुक हूं?, दिल्लीवासी आमतौर पर अति-आक्रामक क्यों होते हैं? अब इस पर लोगों के क्या कमेंट्स है आइए जानते हैं.
 

Why Delhites are usually hyper aggresive? Your thoughts?
byu/biryanikaghulam indelhi

दिल्ली - बेंगलुरु बहस पर लोगों की राय (Delhi And Bengaluru)

एक यूजर ने लिखा है, 'दिल्ली के प्रति नफरत और रूढ़िवादिता वाकई में सच है, मेरे क्लासमेट ने मुझसे पूछा कि क्या मैं दोपहर के भोजन के लिए आईपिल खाऊंगा क्योंकि मैं दिल्ली से हूं, उन्हें लगता है कि रूढ़ि सोच के कारण मुझे चिल करना चाहिए'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन मौसम का प्रभाव लोगों के स्वभाव पर पड़ता है, दिल्ली में एक भी शांति से भरा डेस्टिनेशन प्वाइंट नहीं, जहां जाकर मन को सुकून दिया जा सके, दिल्ली से ज्यादा मुंबई में ज्यादा भीड़ है, लेकिन वह एक समंदर किनारे बसा शहर है, जहां लोग अपना मूड ठीक करने जाते हैं. तीसरे यूजर ने उदास होकर लिखा, 'नहीं, बेंगलुरु में मेरे दिल्ली वाले दोस्त बहुत अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं, वो बिना गाली के बात ही नहीं करते हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: