विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2018

स्कूटर पर आराम फरमा रहा था अजगर, जैसे ही पास पहुंचा शख्स तो जानिए क्या हुआ

Delhi में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए. एक अजगर स्कूटर पर आराम फरमाती दिखी. जिसने हर किसी के मन में खौफ पैदा कर दिया है.

स्कूटर पर आराम फरमा रहा था अजगर, जैसे ही पास पहुंचा शख्स तो जानिए क्या हुआ
Delhi में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए. मॉनसून सीजन में अजगर बिलों से बाहर निकल चुके हैं. जिससे लोगों की आफत बन चुकी है. पिछले हफ्ते 4 फुट की छिपकली दिल्ली में पकड़ी गई थी. अब एक अजगर स्कूटर पर आराम फरमाती दिखी. जिसने हर किसी के मन में खौफ पैदा कर दिया है. एनिमल वेलफेयर एनजीओ, Wildlife SOS ने इसको पकड़ा. पिछली शाम आया नजर फेस-5 में किरन कुमार ने अपनी स्कूटर में अजगर को देखा. 

Viral Photos: टॉयलेट सीट के अंदर बैठा था अजगर, फिर हुआ ये
 
7sj9tqfo

Wildlife SOS को किरन कुमार ने कहा- 'मैंने देखकर हैरान था कि अजगर मेरी स्कूटर के ऊपर बैठा है. जिस जगह मैं रहता हूं, वहां आस-पास जंगल है. जिसकी वजह से सांप आते रहते हैं.' एनजीओ के मेंबर्स ने सांप को बाहर निकाल दिया. 

अजगर के साथ सेल्फी खिंचवा रहे थे फॉरेस्ट रेंजर, हश्र देख रुक जाएंगी सांसें...

जिसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया. रॉक पाइथन जहरीला नहीं होता, लेकिन काटने से इंसान चोटिल हो सकता है. पिछले महीने एनजीओ ने 8 फुट लंबा अजगर और 3 फुट लंबा कोबरा पक़ड़ा था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com