
नई दिल्ली:
हाल ही में मनोज बाजपेयी की शॉर्ट फ़िल्म 'तांडव' वायरल हुई थी, जिसमें कॉन्स्टेबल बने मनोज वर्दी में डांस करते नज़र आते हैं और इस वजह से उन्हें नौकरी से सस्पेंड कर दिया जाता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक जेलर का तांडव डांस करता हुआ वीडियो वायरल हुआ और उन्हें भी मनोज के क़िरदार की तरह ड्यूटी से सस्पेंड कर दिया गया।
मनोज बाजपेयी का 'तांडव' डांस
इस शॉट फिल्म में मनोज का किरदार ज़िंदगी की कई परेशानियों का सामना करते करते ग़ुस्सा निकालने के लिए तांडव नृत्य करता है और सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। देवाशीष मखीजा के निर्देशन में बनी तांडव नाम की इस शॉर्ट फ़िल्म को रिलीज़ के दूसरे दिन ही एक लाख बार देखा गया है।
संस्पेंड कर दिए गए जेलर
मनोज का मस्ती भरा ये डांस इस क़दर वायरल हुआ कि तमिलनाडु के सालेम जेल में ड्यूटी पर तैनात डिप्टी जेलर 57 वर्षीय शंकरन का तांडव डांस भी मनोज के फ़िल्म की ही तरह वायरल हो गया। अपनी फ़िल्म में वर्दी में डांस करते हुए जिस तरह मनोज संस्पेंड हुए उसी तरह जेलर साहब भी ड्यूटी से संस्पेंड कर दिए गए।
मनोज बाजपेयी का 'तांडव' डांस
इस शॉट फिल्म में मनोज का किरदार ज़िंदगी की कई परेशानियों का सामना करते करते ग़ुस्सा निकालने के लिए तांडव नृत्य करता है और सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। देवाशीष मखीजा के निर्देशन में बनी तांडव नाम की इस शॉर्ट फ़िल्म को रिलीज़ के दूसरे दिन ही एक लाख बार देखा गया है।
संस्पेंड कर दिए गए जेलर
मनोज का मस्ती भरा ये डांस इस क़दर वायरल हुआ कि तमिलनाडु के सालेम जेल में ड्यूटी पर तैनात डिप्टी जेलर 57 वर्षीय शंकरन का तांडव डांस भी मनोज के फ़िल्म की ही तरह वायरल हो गया। अपनी फ़िल्म में वर्दी में डांस करते हुए जिस तरह मनोज संस्पेंड हुए उसी तरह जेलर साहब भी ड्यूटी से संस्पेंड कर दिए गए।
तांडव इफ़ेक्ट बताते हुए मनोज ने खुद भी इस वीडियो को ट्वीट किया। हालांकि मनोज के कई प्रशंसक तांडव डांस के लिए जेलर पर हुई कार्रवाई से खफ़ा हैं।WATCH:Deputy Jailor of Salem prison(TN)suspended after a video of him surfaced dancing in uniform during duty hours.https://t.co/7VaT3YhNr0
— ANI (@ANI_news) February 11, 2016
#taandav effect.guys watch it to believe.@MuvizzOfficial @PiiyushSingh @abhayanand https://t.co/96rJGzKwAy
— Manoj Bajpayee (@BajpayeeManoj) February 11, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं