विज्ञापन

स्वेटर बुनने की बजाए कंप्यूटर पर कोडिंग कर रही दादी को देख हैरान रह गए यूजर्स, बोले- AI अम्मा से डरा हुआ है

जब वीडियो बनाने वाला शख्स अम्मा से पूछता है कि क्या कर रही हो, तो अम्मा कहती हैं की जावा में DSA कर रही हूं, ये सुनते ही शख्स दंग रह जाता है.

स्वेटर बुनने की बजाए कंप्यूटर पर कोडिंग कर रही दादी को देख हैरान रह गए यूजर्स, बोले- AI अम्मा से डरा हुआ है
स्वेटर बुनने की बजाए कंप्यूटर पर कोडिंग कर रही दादी

इंटरनेट पर हमे आये दिन कुछ न कुछ नया और हटकर देखने को मिलता है, जिसे देख अक्सर लोग दंग रह जाते है, ऐसे ही आप भी चौंक जाएंगे जब आपको वीडियो में एक बूढ़ी अम्मा कंप्यूटर चलाती हुई दिखेंगी और ज़्यादा आप तब चौकेंगे जब आपको पता चलेगा की वो कंप्यूटर में जावा स्क्रिप्ट सीख रहीं है.

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जहां एक महिला, वीडियो में कंप्यूटर चलाती हुई दिखती है, और जब वीडियो बनाने वाला शख्स अम्मा से पूछता है कि क्या कर रही हो, तो अम्मा कहती हैं की जावा में DSA कर रही हूं, ये सुनते ही शख्स दंग रह जाता है और वीडियो में कंप्यूटर स्क्रीन दिखाने लगता है तो अम्मा सचमुच प्रोग्रामिंग ही कर रहीं थी.

देखें Video:

वीडियो में दिख रही महिला राजकली हैं जो अपने इंस्टग्राम पेज @rajkali370 पर ऐसी टेक की वीडियोस अक्सर डालती रहती हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे अब तक 1.5 मिलियन लोग देख चुके है और, करीब 70 हज़ार लोग लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा लोगों ने इस वीडियो पर दादी की जमकर तारीफ भी की, जैसे एक यूज़र ने दादी से मदद मांगी "दादी मुझे हैशमेप समझा दो", दूसरे यूज़र ने लिखा "पढ़ने की उम्र मेरी है, पढ़ दादी रहीं हैं".

तीसरे यूज़र ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया की "मैंने एक बार 75 साल के स्टूडेंट को पाइथन सिखाया था, फिर जिज्ञासा के चलते, मैंने उनके बेटे से पूछा, जो आईटी कंपनी चलाते थे, की उनकी मां पाइथन क्यों सीख रही हैं, तो उसने समझाया, 'डॉक्टर ने इसके दो फायदे बताये, पहला ये नर्वस सिमस्टम को और सक्रिय बनाता है और उनकी तर्कसम्मत सोच को बढ़ाता है, जोकि उनके लिए इस उम्र में अच्छा है, दूसरा शायद वो मेरे कुछ प्रोजेक्ट्स में मेरी मदद कर दें".

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: