न्यू ईयर ईव और नए साल की शुरुआत पर लोगों ने जमकर पार्टी की और धूम धड़ाके के साथ नए साल का आगाज किया. घरों में दोस्तों और परिवार के साथ पार्टी में ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स का भी अहम रोल रहा, जिन्होंने स्नैक्स से लेकर ड्रिंक्स पर मुहैया करवाए. इस बीच ब्लिंकिट (Blinkit) का एक सोशल मीडिया पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक कस्टमर और कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के बीच हुई मजेदार चैट का स्क्रीनशॉट नजर आ रहा है.
Akash has left the chat ???? pic.twitter.com/Uclom3QnJb
— Blinkit (@letsblinkit) December 31, 2023
ब्लिंकिट ने एक्स (ट्विटर) पर इस स्क्रीनशॉट को शेयर किया है. स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने लिखा, हाय मेरा नाम आकाश है. आज मैं आपकी कैसे मदद कर सकता हूं? इस पर कस्टमर ने जवाब दिया, उन्होंने ऐप से अपने नए साल की पार्टी के लिए चिप्स और ड्रिंक का ऑर्डर दिया था लेकिन उनके ऑर्डर में कुछ गायब था. जब आकाश ने पूछा कि उनके ऑर्डर में क्या कमी है, तो ग्राहक ने कहा "पार्टी करने वाले दोस्तों की" और रोते हुए चेहरे वाले कई इमोजी पोस्ट किए. इसके बाद कस्टमर ने पूछा कि क्या डिलीवरी राइडर वहीं रुक सकता है. इसके बाद चैट खत्म हो जाती है.
लोगों ने बताया दुखद
शेयर किए जाने के बाद ये इस पोस्ट को ढाई लाख से अधिक लोगों ने देखा है और लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, यह वास्तव में दुखद और निराशाजनक है. दूसरे ने लिखा, ऐसे लोगों से जुड़ना पसंद करेंगे. वहीं एक ने लिखा बहुत ही दुख होता है देखकर कि आज लोगों के पास स्नैक्स और ड्रिंक्स तो हैं लेकिन पार्टी करने के लिए कोई साथ नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं