विज्ञापन

भारी बारिश के बाद बाढ़ में फंसी कार की छत पर 2 घंटे बैठा रहा कपल, वायरल हुआ रेस्क्यू Video

जिस चीज ने इंटरनेट का ध्यान खींचा, वह था भीषण बाढ़ के बीच अपनी कार की छत बड़े ही आराम से बैठा ये जोड़ा.

भारी बारिश के बाद बाढ़ में फंसी कार की छत पर 2 घंटे बैठा रहा कपल, वायरल हुआ रेस्क्यू Video
बाढ़ के पानी में कार की छत पर 2 घंटे तक अटका रहा जोड़ा

गुजरात के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश जारी है, रविवार को साबरकांठा जिले में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी नदी में बह जाने के बाद अपनी डूबी हुई कार के ऊपर दो घंटे तक फंसे रहे. लेकिन जिस चीज ने इंटरनेट का ध्यान खींचा, वह था भीषण बाढ़ के बीच अपनी कार की छत बड़े ही आराम से बैठा ये जोड़ा.

वायरल हो रहे वीडियो में शख्स अपने मोबाइल फोन से कॉल करने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि महिला डूबी हुई कार में शांत बैठी है, जिसमें केवल छत दिखाई दे रही है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, बचाव दल उस स्थान पर पहुंचता है और जोड़े को बचाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, करोल नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जोड़े की कार 1.5 किमी दूर बह गई.

रिपोर्ट में कहा गया है कि शक्तिशाली धाराओं के कारण शुरुआती बचाव प्रयास विफल हो गए. अग्निशमन अधिकारी कमल पटेल ने बताया, "एक नाव के साथ एक बचाव दल अपने रास्ते पर था, जब हम उन्हें सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे." वीडियो शेयर करते हुए एक एक्स हैंडल ने लिखा, “वे बहुत शांत हैं. गुजरात के साबरकांठा से एक बचाव अभियान.”

Video यहां देखें:

वीडियो पर कई लोगों ने रिएक्शन दिया है, जिसमें से एक ने कमेंट किया, “वे इतने बेफिक्र कैसे हैं!!!” दूसरे यूजर ने लिखा, “शांति को सलाम.” बाढ़ में फंसे सुरेश मिस्त्री ने बताया, “जब हम नदी पार कर रहे थे, तो पानी बढ़ गया और बहाव इतना तेज़ हो गया कि हमारी कार लगभग 1.5 किलोमीटर तक बह गई.” 

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
फन फैलाए सांप को देखकर गुस्सा गया नेवला, मुंह में दबोचकर खूब पटका, फिर जो हुआ, देखकर हैरान रह जाएंगे आप
भारी बारिश के बाद बाढ़ में फंसी कार की छत पर 2 घंटे बैठा रहा कपल, वायरल हुआ रेस्क्यू Video
क्या आप भी पब्लिक पोर्ट्स पर चार्ज करते हैं अपना फोन? अगर हां तो हो सकता है इतना भारी नुकसान
Next Article
क्या आप भी पब्लिक पोर्ट्स पर चार्ज करते हैं अपना फोन? अगर हां तो हो सकता है इतना भारी नुकसान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com