
सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिनमें से कुछ तो ऐसे होते हैं, जो रोगटें खड़े कर देते हैं और सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. हम सभी जानते हैं कि कुत्ता, बिल्ली जैसे जानवर को पालतू बनाया जा सकता है, लेकिन क्या आपने कभी देखा और सुना है कि 'पानी का शैतान' कहे जाने वाले खूंखार मगरमच्छ को भी पालतू जानवर बनाया जा सकता है? शायद नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोग हैरान हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस वीडियो पर खूब मौज ले रहे हैं और इसे क्यूट बता रहे हैं.

बच्चे की तरह मगरमच्छ की देखभाल (Viral Crocodile Video)
वीडियो में साफ देखा सकता है कि एक कपल ने एक मगरमच्छ की देखभाल उस समय से शुरू कर दी थी, जब वह बेहद छोटा सा था. देखने से लग रहा है कि इस छोटे से मगरमच्छ को कहीं चोट आई है, जिसके बाद वीडियो में दिखाया जाता है कि, मगरमच्छ को नहलाया जा रहा है, खिलाया जा रहा है, उसकी मालिश की जा रही है. यही नहीं मगरमच्छ को टीवी भी दिखाया जा रहा है. वहीं मगरमच्छ कपल की बातों पर रिएक्ट भी कर रहा है और डांस भी कर रहा है.
यहां देखें वीडियो
बच्चे ने किया मगरमच्छ को किस (Crocodile as Pet)
यहां तक कि ये कपल जैसे बच्चों को चलना सिखाते हैं, मगरमच्छ को ठीक वैसे ही चलना सिखा रहे हैं. यही नहीं मगरमच्छ उनके साथ बिस्तर में एक साथ सो भी रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, मगरमच्छ को बिल्कुल फैमिली मेंबर की तरह ट्रीट किया जा रहा है. वहीं मगरमच्छ के बड़े होने पर उसे गले भी लगाया जा रहा है और उनके बच्चे मगरमच्छ को किस भी कर रहे हैं. बता दें कि, मगरमच्छ की गिनती खतरनाक जानवरों में की जाती है, ऐसे में ये इस कपल का मगरमच्छ के साथ इतनी फ्रेंडली तरीके से रहना लोगों को हैरान कर रहा है.

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (Cute Crocodile Moments)
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. हालांकि, कुछ लोगों ने मगरमच्छ के साथ ऐसे रहने पर कपल की आलोचना भी की. एक यूजर ने लिखा, ये बिल्कुल सुरक्षित नहीं है, बच्चे को मगरमच्छ से दूर रखना चाहिए और किस तो बिल्कुल नहीं करवाना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा, कुछ जानवर पालतू नहीं होते हैं, ऐसा करना काफी खतरनाक है.
ये भी पढ़ें :- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं