
फिल्मों में तो आपने कई पुलिसवाले देखे होंगे, जो अपनी जान पर खेल कर आम जनता को बचाते हैं. लेकिन क्या कभी आपने असल जिंदगी में ऐसे होते हुए देखा है? लंदन (London) में सोमवार को ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला. दरअसल, लंदन के एक रेलवे स्टेशन पर सोमवार को भीषण आग लग गई और स्टेशन पर दो बच्चे फंसे रह गए. इस दौरान भीषण आग के बीच एक बहादुर पुलिस अधिकारी दो बच्चों को आग से बचाते हुए बाहर निकाल लाया.
The Sun की रिपोर्ट के अनुसार, ड्रामेटिक फुटेज में लंदन के Elephant and Castle ट्रेन स्टेशन पर एक पुलिस अधिकारी दो बच्चों को आग से बचाता हुआ बाहर लेकर आता हुआ दिखाई दिया. वीडियो में पुलिसवाले के हाथ में 2 बच्चे दिख रहे हैं.
स्टेशन पर रेलवे Arches के नीचे तीन कमर्शियल यूनिट्स में लगी आग पर काबू पाने के लिए लगभग 100 फ़ायरमैन को भेजा गया. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस चौंकाने वाले वीडियो में दक्षिण लंदन के उस इलाके में भारी मात्रा में काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां धमाका हुआ था.
Insane scenes as explosion rips through Elephant & Castle Station in Central #London ???? pic.twitter.com/WJSAw2NKon
— CAM (@CAM0zUK) June 28, 2021
सोशल मीडिया पर सामने आई इन वीडियो में एक पुलिसवाला स्टेशन से आग के बीच दो नन्हे बच्चों को बचाकर लाते हुए दिखाई दिया.
इसके बाद तमाम लोग पुलिस ऑफिसर की हिम्मत और उनके जज़्बे की तारीफ कर रहे हैं और बच्चों की जान बचाने के लिए उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
#PoliceOfficer carry's children to safety after Elephant & Castle #tube station #explosion. #London #uk #trains #uk #Britain pic.twitter.com/PeUvpFPwyQ
— Nins Rai (@NinsRai) June 28, 2021
लोग पुलिस ऑफिसर को असली हीरो बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "पुलिस का काम क्राइम से निपटने से ज्यादा होता है और यह उससे कही अधिक है."
स्टेशन पर लगी आग का असल कारण अभी सामने नहीं आया है. Daily Mail की रिपोर्ट के अनुसार, मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा है कि इसे आतंकवाद से जोड़ा नहीं जा सकता है.
A police officer carrying two children to safety at Elephant & Castle fire this afternoon. Thank you for your service. pic.twitter.com/NNp9WbbIBq
— Rich Walters (@therichwalters) June 28, 2021
मौके पर 6 जख्मी लोगों का इलाज किया गया और एक को आग लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. लंदन फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां तैनात कीं और लोगों से उस इलाके में न जाने का आग्रह किया.
Heroic @metpoliceuk Police Officer Rescues Two Children From Elephant And Castle Explosion. Policing is more than dealing with crime, it's much more than that. #Hero ????https://t.co/oJV8lIcoJ9
— John Apter (@PFEW_Chair) June 28, 2021
वहीं, इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को धुएं से बचने के लिए अपनी खिड़कियां बंद रखने की भी सलाह दी.
Ten fire engines and around 70 firefighters are attending a fire at railway arches near to #ElephantCastle railway station. Please avoid the area and close all doors and windows https://t.co/L7YXgTDzE0
— London Fire Brigade (@LondonFire) June 28, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं