जयपुर:
जयपुर नगर निगम में बजट बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नाराज एक निर्दलीय पार्षद हाजी नवाब ने सफाई समिति के चेयरमैन रोशन सैनी पर कचरा फेंक दिया।
इसके बाद रोशन सैनी हाजी के पीछे भागे और हाजी बच निकलने की कोशिश में एक टेबल से जा टकराए। इसके बाद वहां मौजूद बीजेपी के सभी पार्षद उन पर टूट पड़े और सदन में ही उनकी पिटाई कर दी। भारी हंगामे के बीच मेयर ज्योति खंडेलवाल तमाशा देखती रहीं और एक हजार 11 करोड़ का बजट बिना बहस के पारित कर दिया गया।
इसके बाद रोशन सैनी हाजी के पीछे भागे और हाजी बच निकलने की कोशिश में एक टेबल से जा टकराए। इसके बाद वहां मौजूद बीजेपी के सभी पार्षद उन पर टूट पड़े और सदन में ही उनकी पिटाई कर दी। भारी हंगामे के बीच मेयर ज्योति खंडेलवाल तमाशा देखती रहीं और एक हजार 11 करोड़ का बजट बिना बहस के पारित कर दिया गया।