विज्ञापन

क्लासरूम में अचानक प्रभु देवा की तरह डांस करने लगे प्रोफेसर 'साहब', एक टक देखते रह गए स्टूडेंट्स

Muqabala dance teacher classroom: वीडियो में एक प्रोफेसर को क्लासरूम के अंदर बड़े ही जोश में प्रभु देवा की तरह 'मुकाबला-मुकाबला' डांस करते देखा जा रहा है.

क्लासरूम में अचानक प्रभु देवा की तरह डांस करने लगे प्रोफेसर 'साहब', एक टक देखते रह गए स्टूडेंट्स

Dancing teacher viral video: Student shocke, HOD rocked...ये लाइन आज सोशल मीडिया पर छाई हुई है. एक वायरल वीडियो ने हजारों दिलों को छू लिया है, जिसमें कॉलेज के एक हेड ऑफ डिपार्टमेंट (HOD) को बॉलीवुड के हिट सॉन्ग 'मुकाबला-मुकाबला' (Muqabala Muqabala) पर जबरदस्त डांस करते देखा गया. इसके बाद तो जैसे माहौल ही बन गया.

वायरल प्रोफेसर डांस (HOD sir dance Muqabala)

वीडियो में दिख रहा है कि क्लासरूम को गुलाबी और सफेद गुब्बारों से खूबसूरती से सजाया गया है. बीच में एक बड़ा ब्लैकबोर्ड है और उसके सामने हमारे 'डांसिंग HOD' पूरे जोश के साथ मूव्स दिखा रहे हैं. छात्र-छात्राएं तालियों और सीटियों से उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं. किसी ने इस खूबसूरत पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया और देखते ही देखते ये वीडियो इंटरनेट पर छा गया.

वायरल वीडियो में क्या खास था? (classroom dance viral reel)

जहां आमतौर पर शिक्षक केवल लेक्चर और सख्ती से ही पहचाने जाते हैं, वहीं यह HOD कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए. उनका आत्मविश्वास, एनर्जी और लयबद्ध डांस देखकर साफ था कि उन्होंने स्टेज को ही नहीं, छात्रों के दिलों को भी जीत लिया है. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और लाइक्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

यहां देखें वीडियो

छात्रों की प्रतिक्रियाएं (HOD dance students shocked)

वीडियो के कमेंट सेक्शन में छात्रों ने लिखा, HOD...sir fire hain.दूसके यूजर ने लिखा, ऐसे प्रोफेसर हों तो कॉलेज जाना बनता है. तीसरे यूजर ने लिखा, Legend sir. चौथे यूजर ने लिखा, सर का ये रूप देखकर मैं तो हिल गया, रेस्पेक्ट 1000x बढ़ गई.

क्लासरूम में टीचर का डांस (professor dance performance)

यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि शिक्षक भी हमारी तरह इंसान हैं. उनके अंदर भी टैलेंट, जुनून और मस्ती छुपी होती है. जब शिक्षक अपने छात्रों से इस तरह कनेक्ट करते हैं, तो शिक्षा सिर्फ किताबी नहीं रहती, वह अनुभव बन जाती है. इस वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि शिक्षा और एंटरटेनमेंट का मेल छात्रों के दिलों तक सीधा पहुंच सकता है. हेड ऑफ डिपार्टमेंट का यह डांस मोमेंट आने वाले समय में कई संस्थानों के लिए प्रेरणा बन सकता है.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com