विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2021

Coca Cola ने बदला सॉफ्ट ड्रिंक का Taste, तो सोशल मीडिया पर छाए Memes, लोग बोले- लाइफ अब पहले जैसी नहीं रहेगी

कोका-कोला (Coca-Cola) ने 13 जुलाई को घोषणा की कि वे कोका-कोला ज़ीरो शुगर (Coca-Cola Zero Sugar) के स्वाद को बदल देंगे. कोका कोला की इस घोषणा के बाद ही सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी.

Coca Cola ने बदला सॉफ्ट ड्रिंक का Taste, तो सोशल मीडिया पर छाए Memes, लोग बोले- लाइफ अब पहले जैसी नहीं रहेगी
Coca Cola ने बदला सॉफ्ट ड्रिंक का Taste, तो सोशल मीडिया पर छाए Memes

सॉफ्ट ड्रिंक की दिग्गज कंपनी कोका-कोला (Coca-Cola) ने 13 जुलाई को घोषणा की कि वे कोका-कोला ज़ीरो शुगर (Coca-Cola Zero Sugar) के स्वाद को बदल देंगे, जिसे कोक ज़ीरो (Coke Zero) के नाम से जाना जाता है. कोका कोला की इस घोषणा के बाद ही सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी. कुछ लोग कंपनी के इस बदलाव से खुश हैं, तो वहीं ज्यादातर लोगों ने इसपर नाराजगी जताई है.

कंपनी के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया, कि वे एक "और भी स्वादिष्ट और ताज़ा रेसिपी" बना रहे हैं जो इस महीने संयुक्त राज्य अमेरिका और अगस्त में देश भर में लॉन्च होगी. पेय के नए संस्करण में एक सरलीकृत पैकेजिंग डिज़ाइन होगा.

काफी लोगों ने घोषणा के तुरंत बाद "नए और बेहतर" शीतल पेय को ट्राई करने पर खुशी जताई  तो वहीं कुछ लोग ऐसा करने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "मैं इसे टाइप कर रहा हूं क्योंकि मैं #cokezero पीता हूं, अगर आप स्वाद बदल रहे हैं तो हमें कुछ समस्याएं होंगी." मेरे जीवन का अब कोई मतलब नहीं रहा. @कोको कोला".

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कंपनी शीतल पेय के फार्मूले में बदलाव कर रही है. इससे पहले 1985 में भी कोका-कोला ने मूल पेय के स्वाद में बदलाव किया था, जो कि लोगों को पसंद नहीं आया था.

फिर कुछ महीनों के बाद, मूल टेस्ट तो वापस लाया गया, जिसे "कोका-कोला क्लासिक" के रूप में फिर से लॉन्च किया गया. "न्यू कोक" फिर भी कुछ समय के लिए था, हालांकि इसे 1992 में "कोक II" में बदल दिया गया था, और 2002 में बंद कर दिया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com