विज्ञापन

'कोका कोला' ने छोड़ा 'मरून कलर सड़िया' को पीछे, खेसारी लाल यादव और सोना पांडे का गाना 44 करोड़ व्यूज पार

खेसारी लाल यादव को भोजपुरी फिल्मों का ट्रेंडिंग स्टार कहते हैं. खेसारी लाल और एक्ट्रेस सोना पांडे का गाना ‘ले ले आई कोका कोला' ने रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए 44 करोड़ व्यूज यानी 440 मिलियन व्यूज हासिल कर लिया है.

'कोका कोला' ने छोड़ा 'मरून कलर सड़िया' को पीछे, खेसारी लाल यादव और सोना पांडे का गाना 44 करोड़ व्यूज पार
खेसारी लाल के कोका कोला सॉन्ग को मिले इतने करोड़ व्यूज
नई दिल्ली:

खेसारी लाल यादव को भोजपुरी फिल्मों का ट्रेंडिंग स्टार कहते हैं. उनके गाने रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करते लगते हैं और इनके व्यूज कई बार बॉलीवुड के बड़े-बड़े गानों के भी आगे निकल जाते हैं. खेसारी लाल और एक्ट्रेस सोना पांडे का गाना ‘ले ले आई कोका कोला' ने रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए 44 करोड़ व्यूज यानी 440 मिलियन व्यूज हासिल कर लिया है. ये गाना व्यूज के मामले में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के पॉपुलर सॉन्ग ‘मरून कलर सड़िया' से भी बहुत आगे निकल चुका है.

मरून कलर सड़िया से निकला आगे

कोका कोला गाने को खेसारी लाल और सोना पांडे पर फिल्माया गया है. गाने में खेसारी अपनी पत्नी को मनाने पहुंचते हैं और गर्मी से परेशान पत्नी कोका कोला पीने की डिमांड करती हैं. साल 2022 में रिलीज हुआ ये गाना लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है और यूट्यूब पर 44 करोड़ बार देखा जा चुका है. वहीं निरहुआ और आम्रपाली दुबे का गाना मरून कलर सड़िया पर 22 करोड़ व्यूज आए हैं.

ले ले आई कोका कोला गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. इसके लिरिक्श प्रकाश बारूद ने लिखे हैं और म्यूजिक सरविंद मल्हार ने दिया है. सोनू राज ने इस एल्बम को प्रोड्यूस किया है. वीडियो में खेसारी और सोना पांडे की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com