
Cobra and russell viper snake fight: कोबरा जैसा जहरीला सांप किसी को काट ले तो सांसे थमने में ज्यादा वक्त नहीं लेती. यही हाल वाइपर स्नेक का भी है. अगर वाइपर किसी पर हमला बोल दे तो उस शख्स का बचना मुश्किल है, पर कभी आपने सोचा है कि दुनिया के ये सबसे खतरनाक और जहरीले सांप अगर आपस में टकरा जाएं, तो क्या होगा? क्या एक-दूसरे के जहर से उनकी मौत होगी या उन पर कोई असर नहीं होगा. किंग कोबरा और रसैल वाइपर दोनों की ही गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में होती है, लेकिन क्या हो जब ये दोनों आपस में ही एक दूसरे के साथ भिड़ जाए. हाल के दिनों में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. देखिए इस मुकाबले में किस सांप का क्या अंजाम हुआ.
यहां देखें वीडियो
कोबरा और वाइपर की जंग
विवेक चौधरी स्नेक सेवर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में तीन अलग-अलग सांप दिखाई दे रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट होल्डर ने दावा किया है कि इन सापों में एक कोबरा और एक वाइपर है. कैप्शन में लिखा है कि, वाइपर और कोबरा की फाइट. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गमले के पास दो सांप हैं. अचानक एक सांप कोबरा पर हमला कर देता है, लेकिन उसके बाद कोबरा निकल कर दूसरी जगह चला जाता है. इस फाइट के वीडियो के बाद स्नेक सेवर दिखाई देता है, जिसका कहना है कि एक जहरीला सांप, दूसरे जहरीले सांप पर हमला कर दे तो भी दोनों को कुछ नहीं होता है.
यूजर्स ने बताई साइंस (cobra vs russell viper)
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने कैप्शन में किए जा रहे दावे को गलत बताया है. कुछ यूजर्स ने लिखा कि, वो वाइपर नहीं है पायथन है जो जहरीला नहीं होता, जबकि कुछ यूजर ने दावा किया है कि, हीमो टॉक्सिन से डेथ धीरे-धीरे होती है इसलिए कोबरा थोड़ी देर बाद मर जाएगा. कुछ यूजर्स ने इसे इलीगल एक्टविटी भी बताया है और वाइल्ड लाइफ वालों को इंफोर्म करने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं