
भरतनाट्यम डांसर्स (Bharatnatyam Dancers) के एक ग्रुप ने वायरल मराठी सॉन्ग 'शेकी-शेकी' (Shaky-Shaky) पर अपने खूबसूरत और एनर्जेटिक डांस से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस इंस्टाग्राम रील में छह महिलाएं क्लासिकल डांस (Classical Dance) को नए मूव्स के साथ मिक्स करती नज़र आ रही हैं और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा ज़ोरों पर है.
इस वीडियो को डांसर और कोरियोग्राफर अनुराधा अयंगर ने इंस्टाग्राम पर "शेकी शेकी..अपने स्टाइल में..!!!" कैप्शन के साथ शेयर किया है. इंस्टाग्राम यूज़र्स इस बात से हैरान हैं कि 'शेकी' जैसे गाने पर भरतनाट्यम इतनी सहजता से कैसे किया जा सकता है, जो मूल रूप से अपनी दमदार धुन और मराठी माहौल के लिए लोकप्रिय हुआ है.
यहां देखें वीडियो
वीडियो में, क्लासिकल डांसर्स पूरे समय भरतनाट्यम के सार को बनाए रखती हैं, एक्सप्रेसिव जेस्चर्स, मजबूत फुटवर्क और सटीक मूवमेंट का इस्तेमाल करती हैं जो वायरल गाने की लय से मेल खाते हैं, साथ ही दर्शकों को चौंकाने के लिए शाहरुख खान के पॉपुलर स्टेप भी करती हैं.
वायरल वीडियो पर एक नज़र डालें:
यह वायरल वीडियो 28 जुलाई, 2025 को शेयर किया गया था और तब से इसे 5 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और ढेरों कमेंट्स मिल चुके हैं.
जमकर मिली तारीफ
इंडियन क्लासिक डांस के साथ इस वायरल सॉन्ग का फ्यूजन देखने वालों को खूब पसंद आ रहा है और यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बेहद शानदार डांस मूव्स...इस रील की हर चीज़ पसंद आई." दूसरे ने लिखा "इस गाने पर एक अलग कोरियोग्राफी देखकर अच्छा लगा क्योंकि इस पर डांस बहुत आम है, अच्छा काम अनु, हमेशा प्यार. तीसरे ने कमेंट किया, "शेकी के इस वर्जन की कभी कल्पना भी नहीं की थी."
ये भी पढ़ें: Talk-to-Write: केरल के छात्र ने बनाया गजब का AI डिवाइस, आवाज सुन कर कागज पर शब्दों को लिख देता है ये टूल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं