
घरों में सांप आने की घटना दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. अब सांप से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है, जो देखने में किसी को भी चौंका सकता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और देखने वालों का पसीना भी छूट रहा है. यह वीडियो देश का नहीं बल्कि विदेश का बताया जा रहा है. इस वीडियो को लोग धड़ल्ले से शेयर और लाइक भी कर रहे हैं. इस वीडियो में एक घर की छत पर नाग-नागिन का जोड़ा एक-दूजे से लिपटा हुआ देखा जा रहा है, जिस पर लोगों का कहना है कि यह उनका प्रेमालाप है.
घर की छत पर नाग-नागिन का जोड़ा (Snake Pair Hanging Viral Video)
सामने आए वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि कैसे नाग-नागिन का यह जोड़ा एक-दूजे से लिपटकर लहरा रहे हैं और तभी नाग नीचे गिर जाता है. नाग-नागिन का यह जोड़ा घर की पीछे की दीवार पर लटका हुआ था. देखने में नाग-नागिन की जोड़ी का यह वीडियो जितना प्यारा है, उतना डर भी पैदा कर रहा है. पास में खड़े एक शख्स ने इस पूरे नजारे को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जो एक्स हैंडल @AMAZlNGNATURE के जरिए दुनियाभर में फैल गया है. नाग-नागिन के जोड़े वाले इस वीडियो पर लोगों के क्या रिएक्शन आ रहे हैं आइए जानते हैं.
देखें Video:
It's official, I'm never coming to Australia pic.twitter.com/PwxGx8icAI
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 2, 2025
लोगों का छूटा पसीना (Snakes Viral Video)
इस वीडियो पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और 12 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. लोगों के बीच यह वीडियो बहुते तेजी से फैल रहा है. यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'इनको क्यों छेड़ा, यह बाद में अपने चले जाते'. एक यूजर ने इसे प्रकृति का चमत्कार बताया है. कईयों ने इस वीडियो को डरावना बताया और कहा है कि घरों में समय-समय पर सफाई करते रहें. कई लोगों ने कहा है कि यह उनका प्रेमालाप है, जिसने देखना समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. हालांकि कुछ लोगों का इस वीडियो को देखने बाद पसीना भी छूट गया है.
ये भी पढ़ें: टीसीएस ऑफिस के बाहर फुटपाथ पर सो गया था कर्मचारी, वायरल हुई तस्वीर, तो कंपनी ने कही ये बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं