विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2023

पहाड़ी गाने गुलाबी शरारा...पर छोटे बच्चे की डांस परफॉर्मेंस ने मचाया तहलका, 10-10 बार Video देख रहे लोग

एक छोटे लड़के ने दिल छू लेने डांस किया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देख लोग उस बच्चे के फैन हो गए हैं.

पहाड़ी गाने गुलाबी शरारा...पर छोटे बच्चे की डांस परफॉर्मेंस ने मचाया तहलका, 10-10 बार Video देख रहे लोग
पहाड़ी गाने गुलाबी शरारा...पर छोटे बच्चे की डांस परफॉर्मेंस ने मचाया तहलका

Little Boy Dance Video: बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं, जब उन्हें घरवालों और रिश्तेदारों के सामने डांस करने के लिए कहा जाता है, तो वो काफी संकोच करते हैं और शर्माते हैं. लेकिन, वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो आत्मविश्वास के साथ बिना शर्माए सबके सामने डांस करने लग जाते हैं. इन आत्मविश्वास से भरे कलाकारों के बीच एक छोटे लड़के ने दिल छू लेने डांस किया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देख लोग उस बच्चे के फैन हो गए हैं.

यह वीडियो जो ऑनलाइन सेंसेशन बन गया है, इसमें एक लड़के को सहजता के साथ अपना डांस टैलेंट दिखाते हुए दिखाया गया है. एक लोकप्रिय पहाड़ी गीत (Pahadi Song) "गुलाबी शरारा" (Gulabi Sharara) की जीवंत धुनों पर सेट, बच्चा अपनी मनमोहक चाल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है, जिसे एक पारिवारिक समारोह के दौरान प्रस्तुत किया गया था. इंस्टाग्राम पर @haxsamx1m यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो ने तेजी से गति पकड़ी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जंगल की आग की तरह फैल गया.

देखें Video:

लड़के के परफॉर्मेंस पर लोगों की प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई. दर्शकों ने रील के कमेंट सेक्शन को स्नेह से भर दिया, अपनी तारीफ ज़ाहिर करने के लिए दिल और आग इमोजी का उपयोग किया. वीडियो को 74 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने कहा, "ये गाने ने दुनिया को नचा दिया, अच्छा गाना और चाल," दूसरे ने लिखा, "उसका डांस वास्तव में अच्छा है", तीसरे ने लिखा, "सबसे मनमोहक वीडियो जो मैंने आज इंस्टा पर देखा है".

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com