विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2015

150 पाउंड का चीनी गुलदान 114,500 पाउंड में हुआ नीलाम

150 पाउंड का चीनी गुलदान 114,500 पाउंड में हुआ नीलाम
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
लंदन: महज 150 पाउंड के बेहद सस्ते चीनीमिट्टी के बने एक चीनी गुलदान को ब्रिटेन में जब नीलामी के लिए उतारा गया तब इसकी बोली निर्धारित कीमत से 700 गुना अधिक यानी 114,500 पाउंड लगी।

चीनीमिट्टी के बने 19 सेंटीमीटर के इस गुलदान को वेल्स में पीटर फ्रैंसीस नीलामी घर द्वारा चीन के एक ऑनलाइन खरीददार को बेचा गया। इस गुलदान का हैंडल हाथी के सिर की आकृति में बना है।

यह गुलदान लंदन में एक संग्रहकर्ता के घर से मिले हजारों चीनी पात्रों और कलाकृतियों के संग्रह का हिस्सा है जिनकी तीन साल पहले मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नीलामीकर्ता निगेल हडसन ने बताया कि यह वस्तुत इस नीलामीघर से बिकी अब तक की सबसे महंगी वस्तु है। इसने इससे पहले के करीब 85,000 पाउंड के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीनी गुलदान, नीलाम, ब्रिटेन, Chinese Vase, Auction, Britain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com