China, Zibo: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. चीन में एक हादसा हुआ जिसकी चर्चा हर जगह है. टैम्पो और कार एक दूसरे से भिड़ गए. कार तो निकल गई लेकिन टैम्पो ड्राइवर के साथ बड़ा हादसा हो गया. टैम्पो ड्राइवर टैम्पो के नीचे आ गया. खबरों की मानें तो ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा था. जिससे हादसा हुआ. टैम्पो इतना तेज था कि संभलने का वक्त नहीं मिला. ये पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया. टैम्पो के पीछे बैठा शख्स तो कूदने में कामयाब रहा, लेकिन ड्राइवर नीचे दब गया.
टीचर का तबादला हुआ तो धरने पर बैठे छात्र, रोते हुए पैर पकड़कर रोकने लगे
कुछ ही बाद आस-पास खड़े लोगों ने टैम्पो को उठाने में मदद की. 6 से 7 लोगों ने मिलकर ड्राइवर की मदद की और टैम्पो को आगे धकेल दिया. लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. टैम्पो का इंजन चालू था. जैसे ही लोगों ने टैम्पो को सीधा किया तो टैम्पो चल पड़ा और घूमकर फिर ड्राइवर के ऊपर से निकल गया. एक शख्स ने टैम्पो को रोकने की कोशिश की लेकिन वो नाकामयाब रहा.
भारत में अब इन अब इन मोबाइल पर बिना इंटरनेट के चलेगा Google Chrome, जानें कैसे
देखें वीडियो-
इस वीडियो को CGTN ने यूट्यूब पर पोस्ट किया है. ये हादसा 9 जून को चीन के जीबो शहर में हुआ.
टीचर का तबादला हुआ तो धरने पर बैठे छात्र, रोते हुए पैर पकड़कर रोकने लगे
कुछ ही बाद आस-पास खड़े लोगों ने टैम्पो को उठाने में मदद की. 6 से 7 लोगों ने मिलकर ड्राइवर की मदद की और टैम्पो को आगे धकेल दिया. लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. टैम्पो का इंजन चालू था. जैसे ही लोगों ने टैम्पो को सीधा किया तो टैम्पो चल पड़ा और घूमकर फिर ड्राइवर के ऊपर से निकल गया. एक शख्स ने टैम्पो को रोकने की कोशिश की लेकिन वो नाकामयाब रहा.
भारत में अब इन अब इन मोबाइल पर बिना इंटरनेट के चलेगा Google Chrome, जानें कैसे
देखें वीडियो-
इस वीडियो को CGTN ने यूट्यूब पर पोस्ट किया है. ये हादसा 9 जून को चीन के जीबो शहर में हुआ.