पत्नी की हत्या कर, शव को 100 दिन तक रखा था फ्रीजर में, कोर्ट ने सुनाई सजा-ए-मौत

झू शियाओडोंग ने हत्या के बारे में भूलने का प्रयास किया और इसके लिए एक अन्य महिला के साथ घूमता फिरता रहा.

पत्नी की हत्या कर, शव को 100 दिन तक रखा था फ्रीजर में, कोर्ट ने सुनाई सजा-ए-मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर.

बीजिंग:

चीन में शंघाई की एक अदालत ने पत्नी की हत्या करने और उसका शव करीब 100 दिन तक फ्रीजर में छुपाकर रखने के दोष में एक व्यक्ति को मिली मौत की सजा शुक्रवार को बरकरार रखी. सरकारी अखबार चाइना डेली की खबर के मुताबिक, 30 वर्षीय झू शियाओडोंग ने हत्या के बारे में भूलने का प्रयास किया और इसके लिए एक अन्य महिला के साथ घूमता फिरता रहा. इस दौरान उसने अपनी पत्नी यांग लिपिंग के क्रेडिट कार्ड से लगभग 150,000 युआन (21,800 अमेरिकी डॉलर) खर्च किए.

यांग (30) यांग अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. झू ने अगस्त में शंघाई नंबर 2 इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट द्वारा सुनाई गई मौत की सजा के खिलाफ अपील की थी. खबर में कहा गया है कि शंघाई हायर पीपुल्स कोर्ट ने शुक्रवार को सजा बरकरार रखी.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com