चेतन भगत (Chetan Bhagat) अक्सर फेरीवालों से बातचीत करते देखे जाते हैं, जो उनकी किताबें बेचा करते हैं. सोशल मीडिया पर वो बातचीत को साझा करते हैं. हाल ही में, जब 46 वर्षीय बेस्टसेलिंग लेखक, जो 'फाइव पॉइंट सम वन' और 'द 3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ' जैसी लोकप्रिय पुस्तकों के लिए जाने जाते हैं. चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने अपनी पुस्तकों को बेचने वाले एक फेरीवाले (Hawker) को देखा, तो उन्होंने अपने बारे में उससे पूछने का फैसला किया. ट्विटर (Twitter) पर यह वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
1.09 मिनट की क्लिप में भगत पूछते हैं कि क्या "लेखक कोई अच्छा है" तो हॉकर जवाब देता है कि "किताबें अच्छी हैं." ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज मे इस शख्स से मिला, इसने यह मानने से इनकार कर दिया, कि चेतन भगत अच्छा नहीं है. उसे और उसकी मेहनत और मार्केटिंग की प्रशंसा करता हूँ. मैं इन लोगों की वजह से हूं.'
देखें Video:
Met this guy today who refused to agree that Chetan Bhagat is not good! I him and admire is hard work and marketing! I am who I am because of these guys! pic.twitter.com/pdFNTEtIVZ
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) December 5, 2020
लेखक ने तब अपनी पहचान बताई और फेरीवाले के साथ एक सेल्फी ली. ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद से, वीडियो को एक लाख से अधिक बार देखा और लोगों ने उनकी खूब तारीफ की.
India doesn't need NYT to tell top selling books, if the book is being sold on traffic signals then its a best seller.
— Fakir Aadmi (@142point24cm) December 5, 2020
That last line is so true. These people who are selling the books of different authors without even knowing them will always appreciate the work.
— Aditya Saha (@adityakumar480) December 5, 2020
He has "The intelligent investor" on top of shelf he holding#investment
— NIHAL (@nihalD007) December 6, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं