छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) में रायपुर में नंदनवन (Nandan Van) जंगल सफारी (Raipur Jungle Safari) में एक बाघ के पर्यटक बस का पीछा (Tiger Chase Tourist Bus) करने का वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद जंगल सफारी के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया. वन विभाग के अनुसार, वीडियो शुक्रवार को शूट किया गया था.
जंगल में मस्ती कर रहे थे शेर के बच्चे, गुस्से में दौड़ती आई मां और फिर हुआ ऐसा... देखें Viral Video
पयर्टकों की बस जंगल सफारी पर थी, जब दो बाघ आपस में लड़ रहे थे. उनमें से एक ने अचानक बस से लटक रहे प्लास्टिक के एक टुकड़े पर झपट्टा मारा. वीडियो में एक पर्यटक को उस तेजी से ले जाने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है और बाघ कुछ दूर तक बस का पीछा करता हुआ नजर आ रहा है.
शेर के बच्चे को उठाकर लंगूर चढ़ गया पेड़ पर, हवा में उड़ा और फिर हुआ ऐसा... देखें Video
देखें Video:
Tigers chase tourist bus in Raipur Jungle Safari, workers sacked after video went viral @SrBachchan @Ajaydubey9 @OfficeofUT @ndtvindia @ndtv #DelhiPolice #mondaythoughts #MigratorySpecies @bhupeshbaghel @ntca_india @hridayeshjoshi @AunindyoC @sunilcredible @PoliceWaliPblic pic.twitter.com/lSAPhLZkny
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) February 17, 2020
एपीसीसीएफ अरुण पांडे ने कहा कि वह खुद जंगल सफारी जाकर मामले की जांच करेंगे. इस मामले में दो गाइड नवीन पुरैना और नरेंद्र सिन्हा के साथ-साथ ड्राइवर ओम प्रकाश भारती को तत्काल निलंबित कर दिया गया.
छत्तीसगढ़ के वन विभाग ने लगभग 800 एकड़ में रायपुर के बाहरी इलाके में एक जंगल सफारी विकसित की है. वर्तमान में टाइगर सफारी में 4 बाघ हैं, 106 शाकाहारी को हर्बिवोर सफारी में रखा जाता है, जिसमें चीतल, सांभर, नीला बैल, बार्किंग हिरण और ब्लैकबक्स शामिल हैं. भालू सफारी में वर्तमान में 4 भालू हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं