विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2023

टॉयलेट में पड़े डायपर की वजह से फ्लाइट में बवाल, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए क्या है पूरा मामला

लगभग एक घंटे तक हवाई उड़ान भरने के तुरंत बाद संदिग्ध बम की धमकी के कारण उसे जांच के लिए वापस लौटना पड़ा. वहीं जांच में जो पता चला, उससे सभी के होश उड़ गए.

टॉयलेट में पड़े डायपर की वजह से फ्लाइट में बवाल, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए क्या है पूरा मामला
टॉयलेट में पड़े डायपर की वजह से फ्लाइट में बवाल, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

बम की धमकी का जिक्र ही पैसेंजर्स और एयरलाइन क्रू मेंबर्स दोनों के दिलों में डर पैदा करने के लिए काफी है. कुछ ऐसा ही हुआ कोपा एयरलाइंस की फ्लाइट में, जो से पनामा सिटी से टाम्पा जा रही थी. लगभग एक घंटे तक हवाई उड़ान भरने के तुरंत बाद संदिग्ध बम की धमकी के कारण उसे जांच के लिए वापस लौटना पड़ा. वहीं जांच में जो पाया गया, उससे सभी के होश उड़ गए.

यात्रियों को उतार की गई जांच

कोपा एयरलाइंस का विमान शुक्रवार को पनामा सिटी के टोक्यूमेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टाम्पा, फ्लोरिडा जा रहा था, तभी उसे विमान के टॉयलेट में एक संदिग्ध चीज के बारे में सूचना मिली. विमान पनामा लौट आया, जहां उसे एक अलग टरमैक की ओर निर्देशित किया गया. इसके बाद, सभी 144 यात्रियों को बाहर निकाला गया और एक एंटी एक्सप्लोजिव टीम ने विमान की गहन जांच की. पनामा सिटी के टोक्यूमेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा टीम ने उड़ान की गहन जांच की और पाया कि संदिग्ध बम दरअसल एक एडल्ट डायपर है.

सोशल मीडिया पर किया शेयर

पनामा की नेशनल पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि एक एयरलाइन पर एक फॉरेन ऑब्जेक्ट के @aacivilpty द्वारा अलर्ट के बाद, विशेष बल इकाइयों ने आपातकालीन प्रोटोकॉल को सक्रिय किया और जब जांच किया गया, तो यह एक डिस्पोजेबल वयस्क डायपर निकला.

द न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, हवाई अड्डे की सुरक्षा टीम के प्रमुख जोस कास्त्रो ने कहा, हमारे पास यह एक सुरक्षित रनवे पर था जहां पुलिस की विशेष विस्फोटक कैनाइन इकाइयों और विशेष बलों ने वस्तु की जांच की और पाया कि यह एक वयस्क डायपर है, जिससे किसी भी खतरे से इनकार किया जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com