
Holi Ki Bheed Me Ghusa Saand Video: मथुरा का बरसाना अपनी लट्ठमार होली के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. हर साल हजारों श्रद्धालु और पर्यटक यहां रंगों के इस अनोखे उत्सव का हिस्सा बनने आते हैं, लेकिन इस बार होली के जश्न के बीच एक हैरान कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला. जब श्रद्धालु रंगों में सराबोर होकर होली मना रहे थे, तभी अचानक एक विशाल सांड भीड़ के बीच घुस आया और अफरा-तफरी मच गई.
कैसे घुसा सांड (Bull Entered In Crowd Playing Holi)
बरसाना की गलियों में होली खेलने के दौरान यह चौंका देने वाला नजारा देखने को मिला. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांड अचानक भीड़ के बीच आ धमका और चारों तरफ भगदड़ मच गई. लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे. कुछ लोग किसी तरह ऊंची जगहों पर चढ़कर बचने की कोशिश करते दिखे, जबकि कुछ ने खुद को बचाने के लिए दीवारों और घरों में शरण ली.
होली का मजा बना खौफनाक मंजर (barsane ki holi me saand video)
जहां एक तरफ लोग होली के रंगों में सराबोर थे, वहीं दूसरी तरफ यह घटना डरावनी हो गई. कुछ श्रद्धालु तो गिरते-पड़ते बचने की कोशिश कर रहे थे, वहीं कुछ को चोटें भी आईं. हालांकि, स्थानीय लोगों ने समझदारी दिखाई और सांड को काबू में करने की कोशिश की. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई, लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
यहां देखें वीडियो
वीडियो हुआ वायरल, लोग दे रहे प्रतिक्रियाएं (Bull Attack Video)
इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है. लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे ब्रज की होली का हिस्सा मानकर मजाकिया अंदाज में देख रहे हैं, तो कुछ इसे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए खतरा बता रहे हैं. कई यूजर्स ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है.
होली में सुरक्षा के इंतजाम कितने पुख्ता? (Holi Khel Rahe Logo ke beech ghusa saand)
हर साल लाखों लोग बरसाना में होली खेलने आते हैं, लेकिन ऐसे हादसे दर्शाते हैं कि सुरक्षा के इंतजामों को और बेहतर बनाने की जरूरत है. प्रशासन को चाहिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था करे, ताकि वे बिना किसी डर के त्योहार का आनंद उठा सकें.
ये भी देखेंः- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं