बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले युवराज सिंह ने किया 'जादू', चौंकाने वाला वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में दिख रहा है कि युवराज प्रैक्टिस सेशन से लौटकर ड्रेसिंग रूम के अंदर जा रहे हैं. ड्रेसिंग रूम के गेट में सेंसर लगा हुआ है. वह युवराज के कदमों की धमक से वह खुल जाती है. वहीं युवराज इस तरह से एक्टिंग करते हैं मानो वह जादू कर रहे हैं तभी दरवाजा खुल रहा हो. वह अंदर जाने के बाद एक बार फिर से बाहर आते हैं और उसी एक्टिंग को दोहराते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले युवराज सिंह ने किया 'जादू', चौंकाने वाला वीडियो हुआ वायरल

युवराज सिंह.

खास बातें

  • चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच से पहले युवराज सिंह ने वीडियो शेयर किया
  • युवराज सिंह इस वीडियो में जादू करने की कर रहे हैं एक्टिंग
  • महत्वपूर्ण मैच से पहले युवराज कह रहे हैं हम हैं सुपर पावर
नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy 2017) में बुधवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा, वहीं अगले दिन यानी गुरुवार को भारत की भिड़ंत बांग्लादेश (India vs Bangladesh) से होगी. ऐसे में एशिया महादेश के तीन बड़े देशों में क्रिकेट फैंस के बीच टेंशन का माहौल है. इन सबके बीच मैदान पर धमाकेदार बैटिंग से फैंस का मनोरंजन करने वाले युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर खुद को सुपर पावर समझने को कहा है. वीडियो में युवराज सिंह ऑटोमैटिक दरवाजे के साथ इस तरह की एक्टिंग कर रहे हैं, जैसे वह जादू दिखा रहे हों. शायद वह इस वीडियो के जरिए फैंस और टीम के साथी खिलाड़ियों की टेंशन दूर कर उनका मनोबल बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि युवराज प्रैक्टिस सेशन से लौटकर ड्रेसिंग रूम के अंदर जा रहे हैं. ड्रेसिंग रूम के गेट में सेंसर लगा हुआ है. वह युवराज के कदमों की धमक से वह खुल जाती है. वहीं युवराज इस तरह से एक्टिंग करते हैं मानो वह जादू कर रहे हैं तभी दरवाजा खुल रहा हो. वह अंदर जाने के बाद एक बार फिर से बाहर आते हैं और उसी एक्टिंग को दोहराते हैं.
 

 

When u think u have super powers!video courtesy @virat.kohli

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on



मालूम हो चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक के तीन मुकाबलों में युवराज सिंह बल्लेबाजी अबतक ठीक ठाक रही है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाया था और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की थी. इस बार चैंपिंयस ट्राफी के सेमीफाइनल में पहुंची चार टीमों में तीन एशिया की है. लीग मैचों में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. वहीं पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल का सफर पूरा किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com