विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2023

चायवाले ने टी में डाली ऐसी-ऐसी चीजें, देख चकराया पब्लिक का सिर, बोले- लहसुन प्याज का छोंका रह गया बस

एक चाय वाले का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जो अपनी चाय में न जाने क्या-क्या डालता है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का सिर चकरा रहा है

चायवाले ने टी में डाली ऐसी-ऐसी चीजें, देख चकराया पब्लिक का सिर, बोले- लहसुन प्याज का छोंका रह गया बस
पहले नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी चाय.

अक्सर सोशल मीडिया पर फूड्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते फूड स्टॉल वालों के वीडियोज सामने आते रहते हैं. कभी कोई गुलाब जामुन को चाय के साथ सर्व करता है, तो कोई मैगी से डोसा बनाकर बेचता दिखता है. ऐसे ही एक चाय वाले का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो अपनी चाय में न जाने क्या-क्या डालता है. वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोगों का सिर चकरा रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो को foodiekru नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुआ है. वीडियो में चाय की स्टॉल पर शख्स को एकदम हटके अंदाज में चाय तैयार करते देखा जा सकता है. ये शख्य चाय के अंदर लंबी सी झाड़ी जैसा दिखने वाला कोई हर्ब डालता है. इसके बाद इसमें वह पुदीना या फिर तुलसी के ढेर सारे पत्ते डालता है. साथ ही डिब्बे के अंदर से निकाल कर कलछुल भर अदरक और मसाले ऐड करता है. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘वर्ल्ड फेमस चाय वाला'.

लोगों ने जमकर लिए मजे

वीडियो पर करीब 70 हजार लाइक्स आ चुके हैं. वहीं लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लहसुन प्याज का छोंका रह गया बस.' दूसरे ने लिखा, 'चाय बना रहा है या भाजी.' तीसरे ने लिखा, 'चाय में भूंसा क्यों डाल रहा है भाई.' चौथे ने लिखा, 'अरे भैया आप जहर डालना भूल गए.' एक अन्य ने लिखा, 'लगता है इनका चाय वाला बर्तन पहले वर्ल्ड वार के टाइम का है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com