विज्ञापन

CEO ने ब्रेन टेस्ट के लिए इंटरव्यू में पूछा ऐसा सवाल, 3 सेकंड में देना था जवाब, क्या आप बता सकते हैं सही उत्तर

सीईओ ने अपनी कंपनी में जॉब देने के लिए आवेदकों के सामने ऐसा सवाल रखा, जिसका जवाब महज 3 सेकंड में देना था. क्या आप बता सकते हैं इसका सही जवाब.

CEO ने ब्रेन टेस्ट के लिए इंटरव्यू में पूछा ऐसा सवाल, 3 सेकंड में देना था जवाब, क्या आप बता सकते हैं सही उत्तर
CEO ने इंटरव्यू में पूछा ऐसा सवाल घूम जाएगा सिर

CEO Challenges Job Applicants: प्राइवेट सेक्टर में भी लोगों को दर-दर ठोकरें खाने के बाद जॉब मिलती है. प्राइवेट जॉब के लिए कई राउंड के इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है, तब जाकर एक नौकरी हासिल होती है. सैंकड़ों-हजारों जॉब एप्लिकेंट्स के बीच एक नौकरी हासिल करना इतना आसान नहीं होता है. वहीं रेडिट पर वायरल ऐसी ही नौकरी से जुड़े एक पोस्ट ने सबका ध्यान इन दिनों अपनी ओर खींच रखा है. दरअसल, एक कंपनी में हायरिंग के वक्त नौकरी के लिए आए एप्लिकेंट्स के सामने गणित का एक ऐसा कैलकुलेटिव प्रश्न रखा गया, जिसका सही उत्तर 3 सेकंड में देने पर ही जॉब मिलेगी. अब रेडिट का यह पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

क्या आप बता सकते हैं सही उत्तर? (CEO took Brain Teaser Test)

दरअसल, जेनेसिस कैपिटल ग्रुप के सीईओ डीनो डायन ने अपनी कंपनी में हायरिंग के लिए यह फार्मूला इस्तेमाल किया है. सीईओ ने खुलासा किया कि वह जॉब एप्लिकेंट्स के ब्रेन का टेस्ट लेने के लिए ऐसा कर रहे हैं. सीईओ ने कहा, 'अगर आपको जॉब चाहिए तो इसका सवाल का जवाब दे दिया तो जॉब पक्की है, आप विश्वास नहीं करोगे कि लोगों ने इसका उत्तर देने के लिए क्या-क्या बहाने बनाए और फिर सही जवाब भी नहीं दिया, मेरे 6 साल के बेटे को इसे सॉल्व करने में 30 सेकंड लगे'. सीईओ ने इस सवाल का एक फोटो भी शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ओनली फॉर जीनियस'.

यहां देखें पोस्ट

If you're able to work out this sum, you have a job! Simples!
byu/Back4breakfast inLinkedInLunatics

इस अजीबोगरीब टेस्ट पर हैरान हुए लोग (CEO Challenges Job Applicants)

इस पोस्ट पर ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'बेसिक मैथ नहीं आती है, तो आप कोई जवाब नहीं दे सकेंगे, मैं भी मदद नहीं कर सकता, लेकिन सही उत्तर देने वालों के बारे में सोचता हूं, यह कोई टेस्ट है? क्या आप इस बात की जांच करेंगे, जब बॉस गलत होगा तो क्या करेंगे?, यह क्या बेवकूफी है?. एक और यूजर ने लिखा हूं, 'उस आदमी की कंपनी में काम करने का स्तर कितना कम है? मैं चाहता हूं कि इंटरव्यू में मुझसे पूछे गए तकनीकी प्रश्न तीसरी कक्षा की मैथ की समस्याओं के बराबर हो. एक और लिखता है, 'मुझे विश्वास नहीं होता, मैं भी सही उत्तर नहीं दे पाया, मैंने कैसे इसे नहीं कर पाया?. एक और यूजर ने लिखा, 'यह तो प्रेशर बनाने वाली बात है, कैसे कोई 3 सेकंड में इसका उत्तर दे सकता है'.

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com