मां की तुलना किसी से नहीं कर सकते हैं. मां अपने बच्चों का ख्याल रखती हो. विषम परिस्थिति होने के बावजूद भी मां अपने बच्चों का साथ नहीं छोड़ती है. भले ही मां अपनी जान दे दे, मगर बच्चों को कभी अलग नहीं छोड़ती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक सांप बिल्ली के बच्चे को अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहा था. बिल्ली को खतरे का अंदाजा हो गया था. ऐसे में बिल्ली ने सांप को झपट्टा मारने से पहले ही रोक दिया. यह वीडियो काफी खतरनाक है. इसे जिम्मेदारी के साथ देखें.
देखें वायरल वीडियो
The average cat's reaction time is approximately 20-70 milliseconds, which is faster than the average snake's one (44-70 ms). The average human reaction time si about 250 ms
— Massimo (@Rainmaker1973) October 3, 2023
Watch this cat protect the kittens from a python attackpic.twitter.com/Hp87fwl4R3
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक खतरनाक सांप आता है और बिल्ली के बच्चों पर हमला कर देता है. ये सांप इतना खतरनाक होता है, जिसे देखने के बाद कोई भी डर जाएगा और वहां से बाग जाएगा. बिल्ली अपने बच्चों को बचाने के लिए जान की परवाह नहीं करती है और सांप पर ही हमला कर देती है.
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. Rainmaker1973 नाम के ट्विटर यूज़र ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को 29 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. इस वीडियो पर 21 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स देखने को मिल रहे हैं वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही खतरनाक वीडियो है, मगर मां ने बच्चों को बचाकर नई जिंदगी दी है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मां जैसी कोई नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं