लंदन:
इंडोस्कोपी कराने के दौरान होने वाली तमाम दिक्कतों को कम करने के लिए वैज्ञानिकों ने एक ऐसा छोटा सा कैमरा बनाने का दावा किया है जिसे इस्तेमाल करने के बाद नष्ट किया जा सकेगा। वर्तमान समय में इंडोस्कोपी कराने के कई नकारात्मक पहलू हैं क्योंकि वे बहुत महंगे हैं और उनका कई तरह का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इस्तेमाल किये जाने के बाद उसकी हरेक बार सफाई करनी पड़ती है जिसमें काफी समय लगता है। लेकिन अब जर्मनी के वैज्ञानिकों ने एक माइक्रो कैमरा विकसित किया है। यह कैमरा नमक के एक टुकड़े की बराबर छोटा है।