विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2018

McDonald's में बर्गर के साथ नहीं दिया केचप तो महिला ने किया बवाल, मैनेजर को पीटा, देखें VIDEO

California के McDonald's में बुधवार को ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक महिला ने मैकडोनाल्ड के मैनेजर की जमकर पिटाई की.

McDonald's में बर्गर के साथ नहीं दिया केचप तो महिला ने किया बवाल, मैनेजर को पीटा, देखें VIDEO
California के McDonald's में बुधवार को ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक महिला ने मैकडोनाल्ड के मैनेजर की जमकर पिटाई की. पुलिस ने बताया कि महिला ने सामान लेते हुए ज्यादा केचप मांगा था. जो उन्होंने मना कर दिया. 27 अक्टूबर को ये घटना हुई. 24 वर्षीय मायरा बरेंनीस गालो ने सांता एना के आउटलेट से फूड ऑर्डर किया. 

सांप से डराकर Rape करने के लिए कमरे में घुसा शख्स, खुद ही हो गया शिकार

पुलिस ऑफिसर एन्थॉनी बरटाग्ना ने बताया- 'मायरा पीछे के दरवाजे से रेस्टोरेंट में आईं और मैनेजर को पकड़कर मारने लगीं.' मायरा ने पुलिस को बताया कि वो केचप न मिलने से काफी परेशान हो चुकी थीं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि एक शख्स रेस्टोरेंट में दाखिल होता है और महिला को बाहर ले जाता है. 

खूबसूरत दिखने के लिए लड़की ने किया बालों के साथ कुछ ऐसा, दोगुना हो गया सिर का साइज़

देखें VIDEO:



पुलिस ने मंगलवार को हमले के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ऑफिसर ने बताया कि ये किस्से आज कल आम हो चले हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: