
No Romance Keep Distance Bengaluru Cab Driver Note: आजकल सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और दिलचस्प वायरल होता रहता है. हाल ही में बेंगलुरु के एक कैब ड्राइवर का अनोखा नोट चर्चा का विषय बन गया है. इस नोट में लिखा है, 'नो रोमांस, प्लीज डिस्टेंस मेंटेन करें'. इस मजेदार संदेश ने इंटरनेट यूजर्स को खूब हंसाया और देखते ही देखते यह वायरल हो गया.
कैब में नोट लगाकर ड्राइवर ने दिया अनोखा मैसेज (Cab Driver Note)
बेंगलुरु की एक कैब में सफर कर रहे एक यात्री ने इस नोट की तस्वीर ली और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इस नोट में साफ तौर पर लिखा था कि कैब में रोमांस करने की अनुमति नहीं है और यात्रियों को उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए. कैब में इस तरह की चेतावनी आमतौर पर नहीं देखी जाती, इसलिए यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. लोग इस अनोखे अंदाज के लिए कैब ड्राइवर की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे देखकर हंसी रोक नहीं पा रहे.
यहां देखें पोस्ट
Saw this in a cab in Bengaluru today
byu/dancing_pappu inindiasocial
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं (Bengaluru Taxi No Romance Rule)
यह पोस्ट जैसे ही इंटरनेट पर आया, सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, भाई, ड्राइवर ने खुद का पीस ऑफ माइंड सुरक्षित कर लिया. दूसरे ने मजाक में कहा, अब डेट के लिए पार्क ही बचे हैं. कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि, ड्राइवर का यह नोट उन जोड़ों के लिए एक चेतावनी है, जो सार्वजनिक जगहों पर अपनी प्राइवेट लाइफ को एन्जॉय करना पसंद करते हैं.
क्यों वायरल हो गया यह पोस्ट? (Bengaluru Taxi Driver Hilarious Post)
बेंगलुरु, जिसे भारत की टेक सिटी भी कहा जाता है, वहां हर दिन हजारों लोग कैब में सफर करते हैं. आमतौर पर, लोग सफर के दौरान अपने निजी जीवन में व्यस्त रहते हैं, लेकिन यह नोट बताता है कि ड्राइवर नहीं चाहता कि उसकी कैब में कोई भी रोमांटिक हरकत हो. यह मजेदार वाकया एक बार फिर साबित करता है कि इंटरनेट पर वायरल होने के लिए बस एक अनोखा ट्विस्ट ही काफी होता है. बेंगलुरु कैब ड्राइवर का यह पोस्टर न केवल लोगों को हंसाने में सफल रहा, बल्कि यह भी दिखाता है कि हर किसी की अपनी व्यक्तिगत सीमाएं और प्राथमिकताएं होती हैं.
ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं